बीते हफ्ते 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss) के घर से विकास गुप्ता (Vikas Gupta) की छुट्टी हो गई। विकास घर के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक थे। शो में विकास ने काफी अच्छा गेम खेला और इसी कारण उन्हें 'मास्टर माइंड' नाम मिल गया। उन्होंने शो पर अपने निजी जीवन के बारे में कई खुलासे किए। उन्होंने फैमिली, आर्थिक स्थिति को लेकर लोगों से खुलकर बात की। हालांकि दर्शकों को ये सब पसंद नहीं आया और दर्शकों ने उन्हें सबसे कम वोट दिए। इस कारण वे घर से बाहर हो गए। Also Read - Ripped Jeans कॉन्ट्रोवर्सी को Rubina Dilaik ने जूते की नोंक पर रख दिखाया स्वैग, Bigg Boss 14 विनर का जलवा देख हैरान फैंस
हालांकि अगर वे चाहते तो अपने जोकर कार्ड का इस्तेमाल करके शो में बच सकते थे और उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को बाहर का रास्ता देखना पड़ता। हालांकि विकास ने दर्शकों के फैसले का सम्मान किया और जोकर कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया। इसके साथ ही शो में एजाज खान (Eijaz Khan) के आने का रास्ता अभी भी खुला हुआ है। उनकी इसी दरियादिली पर फैंस लगातार सोशल मीडिया पर रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों ने उन्हें बड़े दिलवाला बताया है। Also Read - Shehnaaz Gill ने आधी रात को शेयर की सैड PICS, उड़ी फैंस की नींदें
सोशल मीडिया पर लोग लगातार #VikasGupta हैशटैग के जरिए अपनी राय रख रहे हैं। एजाज खान के फैंस ने भी विकास के जोकर कार्ड का इस्तेमाल ना करने पर शुक्रिया कहा है। वहीं बाकी लोगों ने शो में विकास के खेल के तरीकों की तारीफ की और कहा कि विकास गेम के असली हीरो हैं और वे उन्हें हमेशा याद रखेंगे। यहां जानिए लोगों ने क्या-क्या कहा...
Also Read - Disha Parmar ने शुरू की शादी की शॉपिंग? 29 सेकंड में ही दिखाई मेहंदी से लेकर शादी के लहंगों की झलक
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...