Vishal Kotian Disappointment on not entering Bigg Boss 15 Again: कुछ दिनों पहले रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने घोषणा की थी कि शो को दो हफ्तों के लिए एक्सटेंड किया गया है। उन्होंने एक वाइल्डकार्ड एंट्री का भी खुलासा किया, जो राजीव अदतिया की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार विशाल कोटियन (Vishal Kotian) भी फिर से घर में प्रवेश करने के लिए तैयार थे लेकिन कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो घर में एंट्री नहीं ले पाए। अभिनेता ने हाल ही में ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए कहा कि बिग बॉस 15 के घर में दोबारा एंट्री ना कर पाने का उन्हें काफी अफसोस है। Also Read - कंफर्म!! Khatron Ke Khiladi 12 में हुई बिग बॉस 15 के इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब शो में होगा जमकर तीन-5
विशाल ने कहा, 'जब मेरी रिपोर्ट आई तो मैं पूरी तरह से तैयार था। मेरे बाल और मेकअप पूरा हो गया था। मैं चौंक गया था क्योंकि शो के निर्माताओं ने मुझे शो में एंट्री लेने से लगभग पांच दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया था। एक दिन बाद मैंने एक और परीक्षण किया जो नेगेटिव आया और मैं फिर से उत्साहित हो गया। मगर तीन दिनों के बाद जब उन्होंने मेरा दोबारा टेस्ट किया था, तो वह पॉजिटिव आया! यह बहुत भ्रमित करने वाला था और हम दूसरों को जोखिम में नहीं डालना चाहते थे इसलिए मैं अंदर नहीं गया।'
उन्होंने शो में आने पर अपनी प्लानिंग के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा अपने लिए खेला है। मैं एक प्रतियोगी के रूप में जाने वाला था। इसलिए मेरा ध्यान दर्शकों का मनोरंजन करने और अपने लिए खेलने पर होता। इसके अलावा घर के सदस्यों के साथ मेरा रिश्ता अभी भी वैसा ही है। मैं उन सभी के साथ अच्छा व्यवहार करता हूं। केवल देवोलीना भट्टाचार्जी, जिन्होंने मुझे निशाना बनाया और अभिजीत बिचुकले, जिन्होंने शो में फालतू बातें की हैं, दो ऐसे लोग होते जिनसे मैं अलग तरह से निपटता। इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश शो में पहले भी मेरी प्राथमिकता थी और शमिता शेट्टी मेरी बहन हैं।' Also Read - Today TV News: अनुपमा ने की चोरीछिपे शादी, टीवी की नागिन मौनी रॉय को लगा पढ़ाई का चस्का
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।