Akhanda Box Office Collection Day 28: कोरोना वायरस महामारी के दौर में जहां एक तरफ बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में दम तोड़ती दिखाई दे रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्में धड़ल्ले से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं। सिनेमाघरों में लगभग एक महीने का सफर पूरा कर चुकी नंदमुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) की अखंडा (Akhanda) 28 दिनों के बाद भी जलवे बिखेर रही है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार फिल्म अखंडा की कमाई कोरोना की तीसरी लहर से भी प्रभावित नहीं हो रही है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिस कारण मेकर्स काफी खुश हैं। सिनेमाघरों में अखंडा चौथे हफ्ते का सफर पूरा कर रही है। आइए आपको फिल्म अखंडा की चारों हफ्तों की कमाई दिखाते हैं... Also Read - Akhanda स्टार Nandamuri Balakrishna ने चटाई Akshay-Ajay को धूल, 24 घंटे में बनाया ये धांसू रिकॉर्ड
पहला हफ्ता: 77.80 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता: 17.80 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता: 4.30 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता: 3 करोड़ रुपये Also Read - Akhanda स्टार Nandamuri Balakrishna के हाथ लगी 100 करोड़ी फिल्म!! इस निर्माता से मिलाया हाथ
नंदमुरी बालकृष्ण के करियर की सबसे हिट फिल्मों में मिली अखंडा को एंट्री
फिल्म अखंडा सिनेमाघरों में जिस तरह के आंकड़े दर्ज कराती जा रही है, वो बता रहे हैं कि ये दर्शकों को कितनी पसंद आई है। फिल्म ने अपने 28 दिनों की कमाई के दम पर नंदमुरी बालकृष्ण की सबसे सफल फिल्मों की लिस्ट में एंट्री मार ली है। कोरोना काल में अखंडा के आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं क्योंकि नंदमुरी बालकृष्ण की पिछली कई फिल्में सामान्य दिनों में ऐसी कमाई नहीं कर पायी हैं।
बॉलीवुड में बनेगा फिल्म अखंडा का रीमेक
कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि अखंडा की बम्पर सफलता देखने के बाद बॉलीवुड के कई निर्माता इसका रीमेक बनाना चाहते हैं। निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं, जो अक्षय कुमार या अजय देवगन में से किसी एक को अखंडा रीमेक में साइन करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि साजिद ने फिल्म के राइट्स के लिए अखंडा निर्माताओं से बात भी कर ली है। Also Read - Top 10 Grosser Tollywood Movies of 2021: अल्लू अर्जुन की पुष्पा ही नहीं, टॉलीवुड की इन 9 फिल्मों ने भी 2021 में बॉक्स ऑफिस से लूटी मलाई !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।