Anek Box Office Day 1: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' की कमाई को लेकर लोगों के बीच में काफी कयासबाजी कर रहे थे लेकिन सभी फेल हो गईं। फिल्म की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 2.11 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अनेक' पर सिनेमाघरों में पहले लगी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने भी असर डाला है। Also Read - Anek Early Estimates Day 1: कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' के आगे फुस्स हुई आयुष्मान की फिल्म, कमाए इतने करोड़
'अनेक' का पहले दिन का बिजनेस
अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अनेक' 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन काफी धीमी शुरुआत की है। फिल्म ने सिर्फ 2.11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। हालांकि, फिल्म में आयुष्मान खुराना की एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। फिलहाल, फिल्म 'अनेक' के पास कमाई बढ़ाने के लिए शनिवार और रविवार का दिन है। Also Read - Trade Talk: 7 दिन पहले रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ से इस मामले में पानी मांग गई आयुष्मान खराना की ‘अनेक’
'बाला' ने की थी सबसे ज्यादा कमाई
आयुष्मान खुराना की फिल्मों की बात की जाए तो 'अनेक' की पहले दिन कमाई सबसे कम रही है। साल 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बाला' ने सबसे ज्यादा 10.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, फिल्म 'अनेक' ने पहले दिन 2.11 करोड़ रुपये की कमाई की है। Also Read - Anek Box Office Predictions: कार्तिक आर्यन को पटखनी दे पाएंगे आयुष्मान खुराना? पहले दिन हो सकती है इतनी कमाई
'अनेक' की कहानी
फिल्म 'अनेक' की कहानी में नार्थ ईस्ट इंडिया के साथ होने वाले भेदभाव के बारे में दिखाया गया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना का एक डायलॉग काफी पॉपुलर हो रहा है, 'ये कैसे डिसाइड होता है कि कौन नॉर्थ इंडियन है और कौन साउथ। सिर्फ हिंदी अच्छी होने से क्या ये साबित हो जाता है कि व्यक्ति नॉर्थ इंडिया से है।' बताते चलें कि ये दूसरा मौका जब आयुष्मान खुराना और अनुभव सिन्हा ने एक साथ काम किया है। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'आर्टिकल' 15 में काम किया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।