Trade Talk: 7 दिन पहले रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ से इस मामले में पानी मांग गई आयुष्मान खराना की ‘अनेक’

Anek Box Office Report: आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज फिल्म अनेक को सिनेमाघरों में केवल 1200 स्क्रीन्स मिली हैं। केआरके ने अपने ट्वीट में इस कारण आयुष्मान खुराना का मजाक उड़ाया है।