Beast Box Office Collection Day 1: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म 'बीस्ट' (Beast) 13 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में विजय के साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू शुरुआत की थी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विजय और पूजा हेगड़े की फिल्म ने तमिलनाडु में सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्म ने पहले दिन 34 से लेकर 36 करोड़ रुपये के बीच कमाई की है। फिल्म के पास 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने का मौका है। 'बीस्ट' फिल्म के रिकॉर्ड ने 'सरकार' के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें विजय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'सरकार' ने तमिलनाडु में 32 करोड़ रुपये कमाए थे। Also Read - Varisu: थलापति विजय की फिल्म के लिए रश्मिका मंदाना ने मांगी मुंह खोलकर फीस, मेकर्स ने दिए इतने करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड की 'बीस्ट' ने धांसू कमाई
बॉलीमूवीरिव्युज.कॉम के मुताबिक 'बीस्ट' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 47-54 करोड़ के बीच रहेगा जबकि फिल्म दुनिया भर में 62-74 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रहेगी। वहीं दूसरी ओर 'बीस्ट' तमिलनाडु में 32-37 करोड़ रुपये कमाएगी जबकि आंध्र प्रदेश या तेलंगाना से 5-7.5 करोड़ रुपये का बिजनेस करने की उम्मीद है। कर्नाटक से फिल्म 3-4 करोड़ रुपये बटोरेगी और केरल से 3-3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी। विजय की फिल्म यूएसए से $616,778 (4.68 करोड़ रुपये) की कमाई करेगी। Also Read - दीपिका ही नहीं, ये धांसू स्टार भी मारेगा शाहरुख खान की जवान में एंट्री
'वलिमै' को 'बीस्ट' ने चटाई धूल
थलापति विजय की फिल्म 'बीस्ट' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अजित कुमार की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'वलिमै' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आंकड़ों की बात करें तो 'बीस्ट' अकेले तमिलनाडु में 30 से 35 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रहेगी जबकि 'वलिमै' ने पहले दिन 36.71 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। 'बीस्ट' नेल्सन द्वारा निर्देशित और कलानिधि मारन द्वारा निर्मित है। फिल्म में सेल्वाराघवन, योगी बाबू और रेडिन किंग्सले जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। Also Read - Top 5 South Gossips Today: प्रभास की फीस से परेशान मेकर्स, पुष्पा 2 में नहीं होगी श्रीवल्ली की मौत
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।