कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भूलैया 2 शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का काफी बज बना हुआ है क्योंकि ये साल 2007 में आई फिल्म भूल भूलैया 2 का सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड रोल मे थे। हालांकि वो इस सीक्वल में नही है। कार्तिक की ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। इस फिल्म की ए़डवांस बुकिंग भी काफी अच्छी मानी जा रही है। इसलिए फिल्म के कलेक्शन की अच्छी उम्मीद है। सिर्फ मेट्रो सिटीज के थियेटर्स में ही ए़डवांस बुकिंग खुलते ही तीस हजार टिकटें बिक गई थीं और करीब 1 लाख टिकटें इन एरिया में बिक जाने की उम्मीद है।
कैसी है फिल्म?
ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य और क्रिटिक उमैर संधू ने ये फिल्म देख ली है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्म की समीझा की है। उमैर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''भूल भुलैया 2 में दो मजूबत फैक्टर हैं, जो फिल्म को फायदा पहुंचाएंगी... द ब्रांड वैल्यू कार्तिक आर्यन कॉम्बो और हरे कृष्णा हरे राम गाना। ये पैसा वसूल हॉरर कॉमेडी है।'' इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं।
Also Read - 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन नहीं बल्कि इस एक्टर संग फिल्म बनाएंगे अनीस बज्मी
धाकड़ से होगी टक्कर
कार्तिक और कियारा की भूल भुलैया 2 को कंगना की फिल्म धाकड़ से भी कड़ी टक्कर मिलने वाली है। कंगना इसमें एक्शन अतवार में नजर आएंगी। दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में 20 मई को रिलीज हो रही हैं। भूल भुलैया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है तो कंगना की धाकड़ एक एक्शन फिल्म है। इसके चलते फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है यानी 18 से ऊपर के लोग ही थियेटर्स में जाकर कंगना की फिल्म देख सकते हैं। हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर को इस बात से निराशा नहीं है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के पास किया है। अब आपको कंगना के सारे जबरदस्त एक्शन्स फिल्म में देखने को मिलेंगे। तो अब आप डिसाइड कीजिए की आप कौन सी कंगना की धाकड़ देखना चाहते हैं या कार्तिक आर्यन की भुल भुलैया 2 देखेंगे?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।