Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Day 30: बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि कमाई दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। फिल्म की रिलीज को करीब एक महीना हो गया है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म छाई हुई है। फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बीते शनिवार 2.02 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
20 मई को रिलीज हुई थी 'भूल भुलैया
फिल्म 'भूल भुलैया 2' पिछले महीने मई की 20 तारीख की सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ने लोगो को प्रभावित किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। फिल्म अपनी रिलीज के पांचवे सप्ताह में पहुंच चुकी है और अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बीते शनिवार को 2.02 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का अब कुल कारोबार 179.31 करोड़ रुपये हो गया है। अब फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सप्ताह तक 185 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है।
'भूल भुलैया 2' ओटीटी पर छा जाने को तैयार
फिल्म 'भूल भुलैया 2' सिनेमाघरों में जलवा दिखाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर छा जाने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि फिल्म 'भूल भुलैया 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 19 जून 2022 से स्ट्रीम हो सकती है। इस फिल्म की ओटीटी डील कंफर्म हो चुकी है।
अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया
डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने 3 दिन में 50 करोड़ रुपये, 5 दिन में 75 करोड़ रुपये, 9 दिन में 100 करोड़ रुपये, 11 दिन में 125 करोड़ रुपये, 17 दिन में 150 करोड़ रुपये और 27 दिन में 175 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म 'भूल भुलैया 2' कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।