Bhool Bhulaiyaa 2 Day 1 Early Estimate: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है, जिसने आते ही सिनेमाघरों में धमाल मचाकर रख दिया। 'भूल भुलैया 2' ने पहले दिन न केवल ताबड़तोड़ कमाई की, बल्कि अपने साथ रिलीज हुई कंगना रनौत की 'धाकड़' को भी बुरी तरह पस्त कर दिया। 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए खुद कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, साथ ही उनकी हाइएस्ट ओपनर में भी शामिल हो गई। Also Read - 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन नहीं बल्कि इस एक्टर संग फिल्म बनाएंगे अनीस बज्मी
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल भुलैया 2' ने पहले दिन 14 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसे शानदारज बिजनेस कहा जा सकता है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'भूल भुलैया 2' बिग बजट फिल्म नहीं थी। ऐसे में 14 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बंपर ओपनिंग करना न केवल फिल्म के लिए बेहतर है, बल्कि इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकता है। Also Read - कार्तिक आर्यन ने पहली बार मिलाया रणबीर कपूर संग हाथ!! इस डायरेक्टर ने किया कमाल
अक्षय कुमार और आलिया भट्ट का भी तोड़ा रिकॉर्ड: रिपोर्ट्स के अनुसार, '
भूल भुलैया 2' ने राजस्थान जैसे क्षेत्रों में भी अच्छी खासी कमाई की है। फिल्म ने राजस्थान में 79 लाख रुपये कमाए हैं, जबकि आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' केवल 49 लाख रुपये कमा पाई थी। इसके साथ ही फिल्म ने अक्षय कुमार का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, क्योंकि उनकी 'बच्चन पांडे' पहले दिन केवल 13 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। दूसरी तरफ 'धाकड़' की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म का जलवा फुस्स रहा। फिल्म 1 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंच पाई।
Also Read - क्या कैटरीना कैफ की अपकमिंग मूवी फोन भूत कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को दे पाएगी टक्कर?
कैसी है फिल्म?
बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' हॉरर कॉमेडी है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू के साथ राजपाल यादव ने भी अहम भूमिका अदा की है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।