भारतीय सिनेमा की सबसे मंहगी फिल्म '2.0' इस गुरूवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अक्षय कुमार, रजनीकांत और एमी जैकसन स्टारर '2.0' की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि यह फिल्म रिलीज से पहले ही कई सारी फिल्मों को एडवांस बुकिंग के मामले में पछाड़ देगी। सुनने में आ रहा है कि '2.0' को दर्शक अभी से ही जबरदस्त रिस्पांस दे रहे हैं, जो आने वाले दिनों में और भी बेहतर होता चला जाएगा। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: अक्षय कुमार और रजनीकांत की ‘2.0’ ने रिलीज से पहले ही कमाए 490 करोड़ रुपये, जानिए कैसे Also Read - अजीबो-गरीब मामलों में बुरी तरह फंसे ये 7 स्टार्स, जींस का बटन खोलने पर एक को हो गई थी जेल
अगर फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो ट्रेड के गलियारों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर '2.0' 60 से 80 करोड़ रुपये के आसपास का आंकड़ा अपने ओपनिंग डे पर दर्ज करा सकती है। '2.0' के मेकर्स इसे तमिल, तेलुगु और हिन्दी तीन भाषाओं में एक साथ रिलीज करेंगे, जिस कारण इसे देशभर के दर्शक मिलेंगे। इसके साथ-साथ '2.0' को 3डी में भी रिलीज किया जा रहा है, जिसका टिकिट सामान्य टिकिट से मंहगा होता है। इस कारण भी फिल्म के कलेक्शन जबरदस्त रहेंगे। Also Read - करोड़पति होते हुए भी ऐसी हरकतें कर बैठे बॉलीवुड सितारे, ट्रोल्स ने दे दिया 'गरीब' का टैग
फिल्म के हिन्दी वर्जन की कमाई की बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि यह पहले दिन 23-25 करोड़ का कारोबार कर सकती है। अगर '2.0' का हिन्दी वर्जन पहले दिन इतना कारोबार करने में सफल रहता है तो डायरेक्टर शंकर की फिल्म अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनर का खिताब भी अपने नाम कर लेगी। अभी तक यह रिकॉर्ड अक्षय कुमार की 'गोल्ड' के नाम है, जिसने अपने ओपनिंग डे पर 25.25 करोड़ का कारोबार किया था। रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' ने रिलीज से पहले ही 'बाहुबली' को इस मामले में किया ढेर, जानकर उड़ जाएंगे होश Also Read - Shah Rukh Khan से लेकर Akshay Kumar पर भी लग चुका है धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, जानें किस कारण खड़ा हुआ था विवाद
आपको बता दें फिल्म '2.0' को 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाकर तैयार किया गया है, जिसको ग्लोबली 10000 स्क्रीन्स में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को 7500 स्क्रीन्स भारत में और 2500 स्क्रीन्स विदेशों में मिली हैं। अक्षय कुमार और रजनीकांत की '2.0' में एमी जैकसन और आदिल हुसैन जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।