सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी अब अपनी फिल्मों को त्योहारों पर रिलीज़ करने लगे हैं। जी हां इस महीने दीवाली के खास मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) 25 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही हैं। मेकर्स को उनकी इस फिल्म से बड़ी उमीदें है क्योंकि दीवाली के बाद लगातार लंबी छुट्टियों को देखते हुए फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉबी देओल(Bobby Deol), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), कृति सेनन (Kriti Sanon), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) जैसे कई कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। अब अगर फिल्म की पहले की कमाई को लेकर बात करें तो... Also Read - Entertainment News Of The Day: आलिया ने 'जुग जुग जियो' का किया रिव्यू, रणबीर की 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, 'हाउसफुल 4' 25 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन रिलीज़ होने जा रही है। उनके मुताबिक यह त्योहार ऐसा है जिस दिन सभी लोग शॉपिंग और तैयारियों में काफी बिजी रहते हैं। इसके बाद फिल्म को देखने के लिए समय निकाल पाना थोडा मुश्किल होगा। लेकिन फिर भी 'हाउसफुल 4' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के दिन 20 से 22 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन करने में कामयाब हो सकती है। इस कलेक्शन पर थोड़ा अक्सर इसलिए भी पड़ेगा क्योंकि इसी दिन तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) और मौनी रॉय (Mouni Roy) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर फिल्म 'मेड इन चाइना' (Made in China) भी रिलीज़ होने जा रही है। Also Read - अक्षय कुमार ने सामंथा रुथ प्रभु से मिलाया 100 करोड़ी मूवी के लिए हाथ!!
{इसे भी पढ़ें: Box Office Prediciton: Taapsee Pannu और Rajkummar Rao पर भारी पड़ेंगे Akshay Kumar, कुछ ऐसी होगी Housefull 4 की ओपनिंग} Also Read - Hera Pheri 3 में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अक्षय कुमार, निर्माता ने लगाई पक्की मुहर
अब बात करें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म 'वॉर' (War) की तो इस फिल्म ने रिलीज़ के दिन 53.35 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी और ऋतिक और टाइगर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई। अब वॉर के इस आंकड़े को देखने के बाद अक्षय की 'हाउसफुल 4' के लिए पहले दिन 'वॉर' की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल है। लेकिन फिर भी दर्शकों की निगाहें 'हाउसफुल 4' पहले दिन कितनी करोड़ की कमाई करने में सफल रहती है इस टिकी रहेंगी।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।