भारतीय सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर शंकर की हालिया रिलीज फिल्म '2.0' बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड का सफर तय कर चुकी है। फिल्म को बीते गुरूवार के दिन रिलीज किया गया था, जिसकी वजह से इसे 4 दिन लम्बा वीकेंड मिला और इसने उसका जबरदस्त फायदा उठाया है। अगर ट्रेड से सामने आई ताजा जानकारी की मानें तो ‘2.0’ ने अपने पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है। ‘2.0’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस दिन 4: पहले वीकेंड में ही 400 करोड़ी हुई रजनीकांत और अक्की की फिल्म, देखें आंकड़े Also Read - कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार की उम्र पर ली चुटकी, मिला ऐसा करारा जवाब कि कॉमेडियन को छुपाना पड़ा मुंह
बता दें फिल्म ‘2.0’ ने अपने पहले वीकेंड की कमाई के साथ बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। अगर हिन्दी भाषा की 4 सबसे बड़ी हिट्स की बात करें, जिन्होंने ना केवल देश बल्कि विदेश में भी धमाकेदार कमाई की थी, जिनको ‘2.0’ अपने पहले वीकेंड में ही पछाड़ दिया है तो वो लिस्ट कुछ इस प्रकार है। Also Read - पृथ्वीराज से पहले इन फिल्मों पर भी छा चुका है करणी सेना का विरोध का साया
1. प्रेम रतन धन पायो: 399 करोड़ रुपये
2. 3 इडियट्स: 395 करोड़ रुपये
3. हैप्पी न्यू ईयर: 392 करोड़ रुपये
4. दिलवाले: 390 करोड़ रुपये Also Read - मंसूर खान ने उतारा अक्षय कुमार का सारा नशा, बोले 'जो जीता वही सिकंदर के समय उन्हें एक्टिंग नहीं...'
बता दें बहुत ही जल्द अक्षय कुमार और रजनीकांत की '2.0' बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' के आंकड़े को भी पार कर जाएगी। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने भी सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली साल 2018 की 10वीं फिल्म बनी ‘2.0’ हिन्दी, देखें पूरी लिस्ट
600 करोड़ रुपये है 2.0 का बजट:
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर ‘2.0’ का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सुनने में आ रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्चा तो केवल इसके वीएफएक्स पर ही किया है। डायरेक्टर शंकर अपने विजन को लेकर साफ थे और वो किसी भी कीमत पर उसके साथ सौदा नहीं करना चाहते थे। शंकर चाहते थे कि जब दर्शक ‘2.0’ को सिनेमाघरों में देखें तो उन्हें इंटरनेशनल स्तर का एक्सपीरियंस मिले। फिल्म के जो रिव्यूज सामने आए हैं, उनके मुताबिक शंकर इस काम में कामयाब भी हुए हैं।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।