बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली बिग बजट साई-फाई '2.0' साल 2018 की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। डायरेक्टर शंकर ने इसे लगभग 530 करोड़ रुपये के बजट में बनाकर तैयार किया है, जिस कारण यह भारतीय सिनेमा की सबसे मंहगी फिल्म बन गई है। फिल्म '2.0' का बजट और इसमें देश के दो बड़े सुपरस्टार्स की उपस्थिति के कारण ट्रेड पंडित ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई शुरू कर देगी। रजनीकांत-अक्षय कुमार की '2.0' ने रिलीज होने से पहले ही बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड, धमाका करने वाली है फिल्म Also Read - पृथ्वीराज से पहले इन फिल्मों पर भी छा चुका है करणी सेना का विरोध का साया
ट्रेड पंडितों की उम्मीदों पर '2.0' कैसी उतरेगी यह तो आने वाली 29 तारीख को ही पता चलेगा लेकिन हम आपको बता दें अक्षय कुमार और रजनीकांत की बिग बजट फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला शुरू कर दिया है और अब तक अपने खाते में 490 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। हमें पता है कि यह पढ़ते ही आपकी आंखे खुली की खुली रह गई होगी लेकिन यह एक दम सच है। फिल्म ने अपने सैटेलाइट राइट्स, थिएट्रिकल राइट्स आदि से इतना बड़ा आंकड़ा रिलीज से पहले ही अपने नाम कर लिया है। Also Read - मंसूर खान ने उतारा अक्षय कुमार का सारा नशा, बोले 'जो जीता वही सिकंदर के समय उन्हें एक्टिंग नहीं...'
देखिए कहां से हुई '2.0' की कितनी कमाई:
सैटेलाइट राइट्स: 120 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं के)
डिजिटल राइट्स: 60 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं के)
नॉर्थ बेल्ट राइट्स: 80 करोड़ रुपये (एडवांस बुकिंग)
आंध्रा प्रदेश/ तेलंगाना राइट्स: 70 करोड़ रुपये
कर्नाटका राइट्स: 25 करोड़ रुपये
केरला राइट्स: 15 करोड़ रुपये
तमिल राइट्स: 120 करोड़ रुपये (लगभग) Also Read - ऑन स्क्रीन फिर दिखेगा Akshay Kumar-Ajay Devgn का याराना, इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ !!
टोटल कमाई: 490 करोड़ रुपये
अब फिल्म '2.0' को अपनी लागत वसूलने के लिए सिनेमाघरों में केवल 40 करोड़ रुपये की कमाई करनी है। इसके बाद फिल्म जो भी रुपये कमाएगी, वो इसका मुनाफा होगा। यह वाकई चौंकाने वाली बात है क्योंकि बहुत कम फिल्में भारत में इतने बड़े बजट में बनकर तैयार होती हैं और अपनी रिलीज से पहले ही पूरी लगत वसूलने का दम रखती हैं। रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' ने रिलीज से पहले ही 'बाहुबली' को इस मामले में किया ढेर, जानकर उड़ जाएंगे होश
आपको बता दें फिल्म '2.0' डायरेक्टर शंकर की 'रोबोट' का ही दूसरा भाग है। फिल्म 'रोबोट' बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट रही थी और माना जा रहा है कि '2.0' भी इतिहास दोहराएगी। फिल्म '2.0' से 'बाहुबली 2' जैसी बम्पर कमाई की उम्मीद की जा रही है, देखना होगा कि यह वैसे आंकड़े दर्ज करा पाएगी या नहीं ? फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ-साथ एमी जैकसन भी अहम किरदार निभाती दिखेंगी।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।