बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्म सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' ने एक हफ्ते का अच्छा खासा समय लिया लेकिन फिर भी दर्शकों के दिलों में खास जगह नहीं बना पाई है। एक हफ्ते में फिल्म की कमाई औसत रही है और आने वाला हफ्ता अब इस फिल्म के सर्वाइवल के लिए मुश्किल रहने वाला है। Also Read - Entertainment News of The Day: सोनाक्षी सिन्हा ने पहनी शादी की अंगूठी, कृष्णा अभिषेक ने मांगी गोविंदा से माफी
ये फिल्म एक हफ्ते में महज 18 करोड़ रुपये ही कमा सकी है। लेकिन इसके बाद अब आने वाले हफ्ते में इसे राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री' और 'यमला पगला दीवाना फिर से' कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस शुक्रवार रिलीज हुईं इन दोनों फिल्मों में से हालांकि 'स्त्री' ने बढ़िया ओपनिंग ली है लेकिन अगले दो दिन में 'यमला पगला दीवाना फिर से' लीड ले पाएगी या नहीं ये देखने वाली बात होगी। Also Read - 'पृथ्वीराज' में 30 साल छोटी मानुषी छिल्लर संग रोमांस करेंगे अक्षय, इन फिल्मों में कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं 'खिलाड़ी कुमार'
Also Read - इन सेलेब्स के दिलों से खेल चुकी हैं Sonakshi Sinha, अब करने जा रही हैं शादी
इस फिल्म ने पहले दिन 2.70 करोड़ रुपये कमा लिए थे लेकिन इसके बाद दूसरे दिन ही फिल्म ने तेज गति पकड़ी और शनिवार-रविवार में 4.03 करोड़ रुपये, 5.05 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद वीकडेज में फिल्म का कारोबार थोड़ा कम हुआ और सोमवार को 2.05 करोड़ रुपये, मंगलवार को 1.71 करोड़ रुपये, बुधवार को 1.42 करोड़ रुपये जबकि गुरुवार को 1.15 करोड़ रुपये कमाए है। यानि की रिलीज के सांतवे दिन फिल्म की कमाई कुल 18.11 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
वहीं, 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' के कारोबारी आंकड़ें की बात करें तो ये कारोबार के मुकाबले में अपनी पहली फिल्म के करीब ही है। साल 2016 में रिलीज हुई 'हैप्पी भाग जाएगी' ने एक हफ्ते में 17 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में ये अपनी पहली रिलीज हुई फिल्म के करीब-करीब ही कमाई करती हुई दिख रही है।
बॉलीवुड के किस्सो-कहानियों और चटपटी खबरों की दुनिया में बने रहें और ज्यादा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।