सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की हालिया रिलीज फिल्म 'अय्यारी' से दर्शकों को बहुत सारी उम्मीदें थीं लेकिन यह फिल्म उन सारी उम्मीदों पर खरी उतरने में नाकामयाब रही है। कुछ देर पहले ही ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने फिल्म के आंकड़ों को लोगों के साथ साझा किया है, जिसके अनुसार फिल्म की पहले दिन की पूरी कमाई मात्र 3.36 करोड़ रुपये रही है। तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी भी दी है कि पहले दिन फिल्म 'अय्यारी' के रात के शोज सुबह के मुकाबले थोड़े बेहतर रहे हैं। Also Read - Ray Liotta का 67 साल की उम्र में निधन, मनोज बाजपेयी से लेकर प्रिंयका चोपड़ा ने हॉलीवुड एक्टर को दी श्रद्धांजलि
फिल्म 'अय्यारी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी के अलावा रकुलप्रीत, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने भी मुख्य भूमिकायें निभायी हैं। अगर दर्शकों की मानें तो इतने बड़े-बड़े कलाकारों की उपस्थिति भी फिल्म की मदद करने में नाकामयाब रहती है। Also Read - Karan Johar's 50th Birthday Bash: पार्टी एन्जॉय करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी एक ही गाड़ी आए नजर, देखें पिक्स
बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, ‘फिल्म अय्यारी की सबसे बड़ी परेशानी इसका स्क्रीनप्ले है। निर्देशक नीरज पांडे हमेशा से अपनी लिखावट के लिए जाने जाते रहे हैं लेकिन इस फिल्म में वो मात खा गए हैं। उनकी यह फिल्म लगातार एक ही रफ्तार के साथ चलती रहती है, जिसक कारण दर्शक बोरियत महसूस करने लगते हैं। नीरज पांडे की फिल्मों में जो रोमांच देखने को मिलता है, वो इसमें गायब है।’
आपको बता दें कि पिछले काफी समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा के खाते में कोई सुपरहिट फिल्म नहीं आयी है और "अय्यारी' की पहले दिन की कमाई देखने के बाद ऐसा लगता नहीं है कि यह हिट फिल्मों की श्रेणी में अपनी जगह बना पायेगी। Also Read - Entertainment News of The Day: सिद्धार्थ और कियारा के बीच हुआ पैचअप, कपिल ने उड़ाया अक्षय का मजाक
ट्रेड की बात की जाए तो वो 'अय्यारी' की कमाई को देखने के बाद ऐसा मान रही है कि यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में 10-12 करोड़ का कारोबार करने में सफल रहेगी। अगर फिल्म इससे ज्यादा कमाई अपने पहले 3 दिनों में करती है तो यह काफी चौंकाने वाली बात होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।