Chandigarh Kare Aashiqui Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की हिट मशीन आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की नई फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी (Chandigarh Kare Aashiqui) को बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी पहले दिन से ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है, जो सिलसिला वीकडेज में भी जारी है। फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी ने अपने छठे दिन 2.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसने ट्रेड पंडितों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी ने वीकडेज में जिस तरह के आंकड़े दर्ज कराए हैं, उन्हें देखकर ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि यह मूवी अपने दूसरे वीकेंड में अच्छी उछाल दर्ज कराएगी। Also Read - Sushant Singh Rajput थे 'Chandigarh Kare Aashiqui' के लिए फर्स्ट च्वाइस? डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ही ट्वीट करके चंडीगढ़ करे आशिकी की कमाई फैंस के साथ शेयर की है। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए रखी है। वीकडेज में भी इस मूवी ने शानदार आंकड़े दर्ज कराए हैं। स्पाइडरमैन के रिलीज से होने से इसका बिजनेस प्रभावित हो सकता है। फिल्म ने अब तक अपने खाते में 20.91 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं।’
फिल्म ने अपने पहले 6 दिनों में इस प्रकार कमाई की है:
पहले दिन: 3.75 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 4.87 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 5.91 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 2.15 करोड़ रुपये
पांचवे दिन: 2.18 करोड़ रुपये
छठे दिन: 2.05 करोड़ रुपये Also Read - Chandigarh Kare Aashiqui से लेकर Eternals समेत ये 5 फिल्में जनवरी में OTT पर रखेंगी कदम, देखें लिस्ट
16 दिसम्बर को बॉक्स ऑफिस हॉलीवुड मूवी स्पाइडरमैन- नो वे होम रिलीज हुई है, जिसकी एडवांस बुकिंग ने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। ट्रेड पंडितों का मानना है कि इस मूवी के आने से चंडीगढ़ करे आशिकी और बाकी बॉलीवुड फिल्मों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। स्पाइडरमैन- नो वे होम से पहले दिन ट्रेड पंडित काफी अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहे हैं, जिसकी वजह से चंडीगढ़ करे आशिकी की कमाई गिर सकती है। Also Read - Scoop: T-Series के बाद Yashraj की भी उड़ी नींद, थिएटर की जगह OTT पर रिलीज होंगी अपकमिंग मूवीज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।