Check Box Office Day 1 Prediction: साउथ स्टार नितिन (Nithiin), अदाकारा रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) स्टारर फिल्म चेक (Check) आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ 'विंक गर्ल' के नाम से रातों रात मशहूर हुई मॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर इस फिल्म के साथ टॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। मलयालम अदाकारा के साथ-साथ साउथ फिल्म अभिनेता नितिन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर निर्देशक चंद्र शेखर येलती (Chandra Sekhar Yeleti) की इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा रही थी। इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर दोनों ही दर्शकों को खासा पसंद आया था। अब ये फिल्म आखिरकार सिनेमाघर पहुंच चुकी है। Also Read - विंक गर्ल Priya Prakash Varrier का फिर वायरल हुआ वीडियो, जानिए क्या है वजह?
शुरुआती स्तर पर फिल्म को थियेटर्स में दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। फिल्म में साउथ स्टार नितिन ने आदित्य नाम के एक ऐसे कैदी का किरदार निभाया है जिस पर मर्डर का इल्जाम है। जिसके बाद उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। आदित्य एक शानदार चेस प्लेयर (शतरंज का खिलाड़ी) है जो जेल में अपने खेल से लोगों को चित्त कर देता है। ये एक एक्शन-सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की रिलीज के साथ ही इस फिल्म के पहले दिन की कमाई को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच बज को देखते हुए ट्रेड पंडितों का दावा है कि ये फिल्म पहले दिन करीब 8 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। इससे पहले साउथ स्टार नितिन की पिछली रिलीज फिल्म भीष्म ने भी शानदार कमाई की थी। साउथ स्टार नितिन की शादी के बाद ये उनकी पहली फिल्म थियेटर पर पहुंच रही है। एक्टर की साउथ इंडियन स्टेट में बड़ी फैन फॉलोइंग है। तो वहीं, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया प्रकाश वारियर की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जिसके बाद उम्मीद है कि ये फिल्म पहले दिन अच्छी ओपनिंग दर्ज करवा सकेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...