Box Office
Dream Girl 2 Box Office Collection ES: 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, देखें आंकड़े
Dream Girl 2 Box Office Day 3 Collection Early Estimate: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) की कमाई में तीसरे दिन उछाल देखने को मिल रही है।
August 28, 2023 9:27 AM IST
By Abhay
Dream Girl 2 Box Office Day 3 Collection Early Estimate: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की लीड रोल वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' (Dream Girl 2) रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लोगों को हैरान कर दिया। पहले दिन बाद 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। फिल्म दूसरे दिन 14.02 करोड़ रुपये कमाए थे। अब फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ गए। जिसके अनुसार फिल्म तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
'ड्रीम गर्ल 2' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
साल 2023 में कई अब तक कई नई जोडियां बने चुकी हैं। उसी में एक आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की जोड़ी है। फिल्म रिलीज से पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना की जोड़ी 'गदर 2' के आगे फ्लॉप हो जाएगी, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। 'ड्रीम गर्ल 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.69 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली और कलेक्शन 14.02 करोड़ रुपये हो गया। तो वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 'ड्रीम गर्ल 2' तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 16.25 से 17 करोड़ रुपये कमाने वाली है। फिल्म की कमाई में तीसरे दिन 15% तक उछाल देखने को मिलने वाला है।
यहां देखें 'ड्रीम गर्ल 2' स्टार कास्ट फीस
'गदर 2' को टक्कर दे रही है 'ड्रीम गर्ल 2'
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रखा है। लेकिन सनी देओल की फिल्म को अब बॉक्स ऑफिस पर 'ड्रीम गर्ल 2' कड़ी टक्कर दे रही है। 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज के बाद 'गदर 2' की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन इसके बाद भी 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। 'ड्रीम गर्ल 2' और 'गदर 2' को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।