Box Office
Gadar 2 Box Office Collection Day 21: 500 करोड़ी होने से चंद कदम दूर 'गदर 2', रक्षाबंधन के त्योहार का मिला जबरदस्त फायदा
Sunny Deol Film Gadar 2 Box Office Collection Day 21: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) अब जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है। जानें इस फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है।
September 1, 2023 10:59 AM IST
Gadar 2 Box Office Collection Day 21: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) रिलीज के 21 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केवल 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'गदर 2' ने अब तक 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है और अब जल्द ही ये फिल्म 500 करोड़ी होने वाली है। ऐसे में अब सबकी निगाहें 'गदर 2' के 21वें दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में जानें 'गदर 2' ने रिलीज के 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) ने 21वें दिन भी धुआंधार कमाई की है। उन्होंने लिखा, "गदर 2 वह तूफान है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने बड़े पैमाने पर सिंगल स्क्रीन्स के कारोबार को रिबूट और रिबाइब किया है। तीसरे हफ्ते भी फिल्म ने धांसू कमाई की। गदर 2 ने तीसरे हफ्ते के शुक्रवार में जहां 7.10 करोड़ तो वहीं शनिवार को 13.75 करोड़, रविवार को 16.10 करोड़ रुपये, सोमवार को 4.60 करोड़, मंगलवार 5.10 करोड़, बुधवार 8.60 करोड़ और गुरुवार को भी 8.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने अब तक 482.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।"
तरण आदर्श का ट्वीट
'गदर 2' जल्द पूरा करेगी 500 करोड़ रुपये की कमाई की आंकड़ा
बता दें कि सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) अब 500 करोड़ी होने से कुछ ही कदम की दूरी पर है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। बता दें कि 'गदर 2' को 'रक्षाबंधन' का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। यही कारण है कि गुरुवार को फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बताते चलें कि फिल्म 'गदर 2' के जरिए सनी देओल और अमीषा पटेल पूरे 22 साल बाद बड़े पर्दे पर एक साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।