Gangubai Kathiawadi box office collection: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। ऐसे में अब लोगों की निगाहें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) पर टिकी हुई हैं। इस फिल्म ने पहले दिन 10.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म पहले वीकेंड पर 40 करोड़ रुपये तक की कमाई करने में सफल रहेगी। Also Read - आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने नेटफ्लिक्स पर तोड़ा ये रिकॉर्ड, आरआरआर भी लाइन में
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बॉक्स ऑफिस नंबर साझा करते हुए कहा कि इसने महाराष्ट्र में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म ने मुंबई, ठाणे, पुणे, गुजरात और दिल्ली जैसे मुख्य शहरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने यह भी साझा किया कि आलिया की आखिरी फिल्म ‘राजी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, जिसने सिनेमाघरों में 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ प्री-कोविड एरा के दौरान अपने ओपनिंग डे में 7.53 करोड़ रुपये कमाए थे।
अलिया भट्ट स्टारर के कलेक्शन की प्रेडिक्शन करते हुए तरण ने कहा कि गंगूबाई काठियावाड़ी अपने शुरुआती वीकेंड में लगभग 40 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। कंगना रनौत ने दावा किया था कि आलिया भट्ट की फिल्म फ्लॉप होगी। हालांकि फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने सभी आंखें खोल दी हैं। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: गंगूबाई काठियावाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ केजीएफ 2 की ओर बढ़ी कार्तिक आर्यन की फिल्म, अब तक हुआ इतना कलेक्शन
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनकर तैयार हुई इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन और विजय राज जैसे कई कलाकार मौजूद हैं। फिल्म की शनिवार की कमाई पर सबकी नजर है। वैसे अगर आपने फिल्म देख ली है, तो ये आपको कैसी लगी? इस बारे में आप हमें कमेंट के जरिए भी बता सकते हैं। Also Read - साल 2022 में इन 8 फिल्मों ने मारी 200 करोड़ क्लब में एंट्री, जल्दी जुड़ेगा विक्रम-लाल सिंह चड्ढा का भी नाम
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।