बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि वो इंडस्ट्री की हिट मशीन हैं। वो जिस फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करेंगे वो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी। अगर आप सोच रहे हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो हम आपको कहना चाहेंगे कि आप फिल्म 'गोल्ड' की 17 दिनों की कमाई को देखिए। हमें पूरी उम्मीद है कि उसके बाद आप हमने यह सवाल नहीं करेंगे। Also Read - Entertainment News of The Day: 'कैप्सूल गिल' में परिणीति संग इश्क लड़ाएंगे अक्षय, सोनू सूद ने बॉलीवुड-साउथ पर दिया बयान
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म 17 दिनों के बाद भी सिनेमाघरों से उतरने का नाम नहीं ले रही है। ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ही फिल्म की 17वें दिन की कमाई साझा की है, जिसके अनुसार खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म ने बीते दिन 1 करोड़ रुपये का करोबार किया है। जिसके मिलाकर इसकी अब तक की कुल कमाई 104 करोड़ रुपये हो गई है।
अगर फिल्म के दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार रही है: Also Read - फिल्म 'कैप्सूल गिल' में अक्षय कुमार इस हिरोइन संग लड़ाएंगे इश्क
शुक्रवार: 1.85 करोड़ रुपये
शनिवार: 3.10 करोड़ रुपये
रविवार: 4.75 करोड़ रुपये
सोमवार: 1.45 करोड़ रुपये
मंगलवार: 1.30 करोड़ रुपये
बुधवार: 1.25 करोड़ रुपये
गुरूवार: 1 करोड़ रुपये Also Read - उम्र के साथ टकले हो चुके हैं ये 10 स्टार्स, नकली बालों के दम पर कायम है 'स्मार्टनेस'
अगर आप इन सभी आंकड़ो को जोड़ दें तो अक्षय कुमार और मौनी रॉय की 'गोल्ड' ने अपने दूसरे वीकेंड में 14.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
तरन आदर्श ने अपने दूसरे ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म 'गोल्ड' ने अपने पहले हफ्ते (9 दिन) में 89.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और दूसरे हफ्ते में इसकी कुल कमाई 14.70 करोड़ रुपये रही है। अगर आप इन दोनों आंकड़ों को जोड़ दें तो फिल्म की अब तक की कुल कमाई 104 करोड़ रुपये हो जाती है।
बता दें 'गोल्ड' मौनी रॉय की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। उन्होंने इसमें अक्षय कुमार की बीवी का किरदार निभाया है। दर्शक उनकी और अक्षय कुमार की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं। माना जा रहा है कि मौनी रॉय ने 'गोल्ड' के साथ बॉलीवुड में सफल शुरूआत की है।
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।