ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' (Super 30) और सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे' (Chhichhore) जैसी हिट फिल्मों को प्रडूस करने के बाद साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) द्वारा निर्मित फिल्म 'हाउसफुल 4' (HouseFull 4) इस हफ्ते 23 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है। इस साल रिलीज़ हुईं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी' (Kesari) और 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) के बाद अब फैंस उनकी इस फिल्म का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं। इसके इस फिल्म की पहले की कमाई को लेकर कई तरह की बातों के साथ साथ आंकड़े भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुडलाइफ ने ट्रेड एक्सपर्ट विशेक चौहान से फिल्म की कमाई को लेकर बात की तो उन्होंने बताया है, "एडवांस बुकिंग की ररिपोर्ट को लेकर कहें तो सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स दोनों में भी इसका अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रिलीज़ के दिन 20 करोड़ तक की कमाई करने में कामयाब हो सकती है। हाउसफुल की सभी फ्रैंचाइज़ीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। हाउसफुल 4 देखने के लिए दिवाली के दिन परिवारों की अच्छी संख्या हो सकती है। लेकिन दिवाली के अगले दिन यानी सोमवार फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल दिख सकता है। हालांकि रविवार भी अच्छा होगा, लेकिन दीवाली के पहले दिन को देखते हुए, दर्शक आमतौर पर उस बड़ी संख्या में नहीं आते।" Also Read - Major VS Vikram VS Prithviraj: अदिवी शेष ने ‘विक्रम’-‘पृथ्वीराज’ संग होने वाले मेगाक्लैश पर तोड़ी चुप्पी, बोले ‘मेजर सोने की मछली...’
{इसे भी पढ़ें- Dabangg 3 को सुपरहिट बनाने के लिए Salman Khan ने मिलाया Akshay Kumar के साथ हाथ, Housefull 4 के साथ जुड़ा होगा ट्रेलर} Also Read - Exclusive: भूल भूलैया 2 में क्यों नजर नहीं आए अक्षय कुमार? डायरेक्टर अनीस बाज्मी ने खोला राज
बता दें 25 अक्टूबर के दिन अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' के साथ दो और फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख' और दूसरी तरफ मौनी रॉय और राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन चाइना' (Made In China) भी इसी दिन रिलीज़ हो रही हैं। दोनों ही फिल्मों को अच्छे रिव्युज मिले हैं। दिवाली के इस खास मौके पर दर्शकों और परिवारों की भारी संख्या सिनेमाघरों में दखने को मिलेगी। लेकिन फिर भी ज्यादातर की पहली पसंद हाउसफुल 4 ही होगी। Also Read - Aashram Season 3: आश्रम 3 में ईशा गुप्ता बाबा निराला की उड़ाएंगी धज्जियां? प्रकाश झा ने खोली पोल
{इसे भी पढ़ें- Box office Prediction: ऋतिक रोशन की 'वॉर' को पहले दिन नहीं पछाड़ पाएगी अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4'}
हालांकि, प्रेस शो से सांड की आंख (Saand Ki Aankh) की काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दर्शक दिवाली के दौरान मनोरंजन चाहते हैं और शिक्षा नहीं। दो दादियों के बारे में जानने के लिए शायद ही कोई इतना इंटरेस्ट लेगा। इसी तरह 'मेड इन चाइना' भी है। दो साल पहले अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' (Golmaal Again) और आमिर खान की 'सीक्रेट सुपरस्टार' (Secret Superstar) बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई थीं, लेकिन उस दौरान आमिर की इस फिल्म को भी मीडिया की तरफ से काफी आचे रिव्यु मिले थे, फिलहाल इस तरह की झड़पों के लिए सबसे अच्छा उदाहरण यही है कि दीवाली के दौरान जनता क्या चाहती है।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।