Box Office
Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की 'जवान' ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा, 13वें दिन की इतनी कमाई
Jawan Box Office Collection Day 13: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म 'जवान' (Jawan) ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है।
September 20, 2023 3:01 PM IST
By Abhay
Jawan Box Office Collection Day 13: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) की फिल्म 'जवान' (Jawan) का बॉक्स ऑफिस पर अभी तक जलवा कायम हैं। फिल्म ने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म अब तक कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तोड़ चुकी है। अब शाहरुख खान और विजय सेतुपति की फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो गए हैं। लेकिन अब भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही हैं। 'जवान' ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। इसी के साथ 'जवान' सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बन गई हैं।
500 करोड़ी हुई 'जवान'
शाहरुख खान की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ के बाद अब 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया है। नयनतारा और विजयसेतुपति की फिल्म ने ये कमाल 13 दिनों में कर दिखाया है। फिल्म 'जवान' ने 13वें दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 12.90 करोड़ रुपये कमाए है। तो वहीं तमिल औगर तेलुगू में फिल्म ने 1.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' की कुल कमाई 500 करोड़ से ज्यादा हो गई है। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 457.59 करोड़ रुपये कमाए है, तो वहीं तमिल और तेलुगू में 53.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
यहां देखें जवान का वीडियो
जल्द टूटेगा 'पठान' और 'गदर 2' का रिकॉर्ड
फिल्म 'जवान' को सिनेमाघरों में 13 दिन हो गए हैं। फिल्म ने 13 दिनों में 'केजीएफ 2' से लेकर 'बाहुबली 2' तक के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 'जवान' आने वाले दिनों में 'पठान' और सनी देओल की हिट फिल्म 'गदर 2' को भी पीछे कर देगी। आपको बता दें कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 'जवान' बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती हैं। फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ-साथ विजय सेतुपति और नयनतारा भी अहम रोल में हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में कैमियो किया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।