Jawan Box Office Day 1 Early Estimates: 'पठान' पर भारी पड़ी शाहरुख खान की 'जवान', कमा डाले इतने करोड़

Shah Rukh Khan-Nayanthara's movie Jawan Box Office update: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' ने धमाकेदार कमाई करते हुए पहले दिन ही अपनी पिछली रिलीज मूवी 'पठान' को मात दे दी है। जानें इस फिल्म ने पहले दिन करीब कितने करोड़ रुपये कमाए हैं।

September 8, 2023 7:46 AM IST

By Shivani Bansal

Advertisement

Jawan Box Office Day 1 Early Estimates: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) स्टारर निर्देशक एटली कुमार की मूवी 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन में लगी है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। जिसकी वजह से शाहरुख खान की ये मूवी उनकी ही रिलीज हुई पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। फिल्म की रिलीज के बाद पहले दिन की कमाई के अनुमानित आंकड़ें सामने आ चुके हैं। जिसके मुताबिक शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ये मूवी पहले दिन ही मोटी रकम हासिल करने वाली है।

Advertising
Advertising
Also Read - इन फिल्मों ने पहले मंडे को की बंपर कमाई, 'टाइगर 3' को पीछे करने में 'एनिमल' का निकला दम

बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर निर्देशक एटली कुमार की मूवी जवान पहले दिन बॉक्स ऑफिस से करीब 65 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 60-65 करोड़ रुपये की रेंज में कमाई की है। जो पठान से कहीं बेहतर है। इससे पहले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर मूवी पठान ने बॉक्स ऑफिस से पहले दिन ही 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इन अनुमानित आंकड़ों के बाद अब हर किसी की नजर फिल्म के आधिकारिक आंकड़ों पर टिकी है। जो कुछ ही देर में जारी होंगे। Also Read - 'डंकी' के ट्रेलर रिलीज से पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान, वीडियो देख गदगद हुए फैंस

Also Read - 'पठान'-'जवान' को पीछे करने में 'एनिमल' का छूटा पसीना, देखें टॉप-10 ओपनिंग वीकेंड मूवीज की लिस्ट

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी को जन्माष्टमी की छुट्टी का पूरा-पूरा फायदा मिला है। इस फिल्म को सबसे ज्यादा गुजरात, पंजाब और दिल्ली-मुंबई सर्किट से सबसे ज्यादा रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा फिल्म ने तमिल और तेलुगु सर्किट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से मूवी का फर्स्ट डे कलेक्शन ऑल इंडिया स्तर पर 75 करोड़ रुपये तक जा सकता है। अप देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म आधिकारिक तौर पर कितनी मोटी रकम अपने खाते में जोड़ने वाली है।

इतने करोड़ रुपये में बनी है जवान

बता दें कि शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर निर्देशक एटली कुमार की अपकमिंग मूवी जवान को मेकर्स ने करीब 300 करोड़ रुपये में बनाया है। मूवी को लेकर दर्शकों के बीच भारी क्रेज है। यही वजह है कि मूवी पहले दिन ही बंपर कमाई ले उड़ी है। दर्शकों से मिल रहे इस क्रेज को देखते हुए उम्मीद है कि मूवी जल्दी ही अपनी लागत वसूल कर ले जाएगी।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज, यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।