Box Office
Jawan Box Office Day 2 Collection: दूसरे दिन ही 100 करोड़ी हुई शाहरुख खान की 'जवान', छप्परफाड़ की कमाई
Jawan Box Office Day 2 Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) स्टारर मूवी 'जवान' को रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की। जिसके बाद मूवी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।
September 9, 2023 1:39 PM IST
Jawan Box Office Day 2 Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) स्टारर निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) की मूवी जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई में लगी है। इस फिल्म ने दूसरे दिन भी अपने खाते में एक बड़ी रकम जोड़ी। जिसके साथ दूसरे दिन ही ये मूवी100 करोड़ रुपये की कुल कमाई का आंकड़ा पार करते हुए काफी आगे निकल गई। शाहरुख खान स्टारर निर्देशक एटली कुमार की इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। फिल्म में किंग खान जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। जिसके बाद देशभर के सिनेमाघरों से जोश और उत्साह से भरे वीडियोज और फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। इसका असर फिल्म की कमाई पर भी साफ देखा जा रहा है।
सामने आए लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक शाहरुख खान की मूवी 'जवान' ने दूसरे दिन बंपर कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये की रकम का आंकड़ा पार कर चुकी है। शाहरुख खान की फिल्म जवान ने थियेटर्स से पहले दिन शानदार 65.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि, ये फिल्म दूसरे दिन अपने खाते में पूरे 46.23 करोड़ रुपये जोड़ चुकी है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 111.23 करोड़ रुपये हो चुकी है। यहां देखें सामने आए फिल्म के कारोबार के आंकड़े।
इतने करोड़ रुपये में बनी है जवान
बता दें कि शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर निर्देशक एटली कुमार की फिल्म को कथित तौर पर बनाने में निर्माताओं के पूरे 300 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। फिल्म को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स इशारा दे रहा है कि ये रकम फिल्म जल्दी ही अपने खाते में जोड़ लेगी। इस फिल्म को निर्माता-निर्देशकों ने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी जारी किया है। यहां भी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। जिसकी वजह से ये मूवी देश के साउदर्न हिस्से में भी राज कर रही है।
इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है जवान
शाहरुख खान की इस फिल्म को निर्माताओं ने देशभर में करीब 6,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। जिसमें से 1,000 स्क्रीन्स दक्षिण भारत के राज्यों की हैं। जबकि, दुनिया भर में ये मूवी 10,000 स्क्रीन्स पर जारी की गई है। तो क्या आप इस मूवी को देखने के लिए उत्साहित हैं। अपनी राय कमेंट कर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।