Jawan Box Office Day 5: Shah Rukh Khan की 'जवान' हुई 300 करोड़ी, फिल्म के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड

Shah Rukh Khan Film Box Office Collection : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) को रिलीज हुए पांच दिन पूरो हो गए हैं। शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

September 12, 2023 1:53 PM IST

By Shashikant Mishra

Advertisement

Shah Rukh Khan Film Jawan Box Office Collection : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर छाई है और रोजाना नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा रही है। शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और भारत में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म रिलीज से पहले जो बज था वो साफतौर पर कलेक्शन में नजर आ रहा है। शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी पसंद की जा रही है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म का अब तक कितना कलेक्शन हो चुका है।

Advertising
Advertising
Also Read - इन फिल्मों ने पहले मंडे को की बंपर कमाई, 'टाइगर 3' को पीछे करने में 'एनिमल' का निकला दम

फिल्म 'जवान' का धमाकेदार कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। फिल्म 'जवान' की रिलीज को पांच दिन हो चुके हैं और सिर्फ हिंदी में 282.58 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं तमिल और तेलुगू में 36.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से शाहरुख खान की फिल्म ने पांच दिनों में 319.08 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रफ्तार में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर नजर डालें तो पहले दिन 65.50 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 46.23 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 68.72 करोड़ रुपये, चौथे दिन 71.63 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 30.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वीकडेज पर फिल्म की कमाई घटी है। Also Read - 'डंकी' के ट्रेलर रिलीज से पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शाहरुख खान, वीडियो देख गदगद हुए फैंस


Also Read - 'पठान'-'जवान' को पीछे करने में 'एनिमल' का छूटा पसीना, देखें टॉप-10 ओपनिंग वीकेंड मूवीज की लिस्ट

Advertisement

शाहरुख खान की पहली पैन इंडिया फिल्म 'जवान'

एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जवान' ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सबसे तेज 300 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बनी गई है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर हैं। वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है। शाहरुख खान की ये पहली पैन इंडिया फिल्म है।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज, यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।