Box Office
Jawan Box Office Day 8: Shah Rukh Khan की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी जारी, 400 करोड़ी होने से एक कदम दूर 'जवान'
Shah Rukh Khan Film Box Office Collection : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाहरुख खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
September 15, 2023 4:04 PM IST
Shah Rukh Khan Film Jawan Box Office Collection : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी जारी है। फिल्म 'जवान' को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 8 दिन हो गए और शाहरुख खान 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं। दरअसल, शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' हिंदी के साथ तमिल तेलुगू में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इन तीनों भाषाओं में फिल्म जल्द ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। आइए जानते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म 'जवान' ने कर लिया है इतना कलेक्शन
शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति स्टारर 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म 'जवान' ने सिनेमाघरों में 8 दिन हो गए हैं। शाहरुख खान की फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 347.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा फिल्म 'जवान' ने तमिल और तेलुगू में 43.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। अगर सभी भाषाओं के कलेक्शन की बात करें तो 391.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह से शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने 400 करोड़ रुपये के कलेक्शन की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
फिल्म 'जवान' में नजर आए ये स्टार्स
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर हैं। वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है। इस फिल्म में शाहरुख खान और एटली कुमार ने पहली बार काम किया है। शाहरुख खान की ये पहली पैन इंडिया फिल्म है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में काम करते नजर आएंगे। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' की रिलीज डेट अनाउंस की है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।