Box Office
Jawan Opening Day Prediction: पहले दिन छप्परफाड़ कमाई करेगी शाहरुख खान की 'जवान', बनेगी बिगेस्ट ओपनर मूवी
Shah Rukh Khan Jawan Opening Day Prediction: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले दिन सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी बनेगी।
September 6, 2023 9:18 PM IST
Jawan Opening Day Prediction: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) कल यानी 7 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। शाहरुख खान की यह दूसरी फिल्म है जो साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग यानी बुर्ज खलीफा पर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का बेहतरीन रिस्पांस मिला।
तो वहीं 1 सितंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा की फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। 'जवान' को लेकर फैंस के क्रेज को देखकर लग रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफस के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। ऐसे में हर कोई यह बात जानने के लिए बेकरार है कि आखिर 'जवान' ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है।
ओपनिंग डे पर सबके रिकॉर्ड तोड़ेगी 'जवान' (Jawan)
शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'जवान' के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन 70 से 75 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें ने अब तक 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा के टिकट बेच दिए हैं। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार 'जवान' ने केवल एडवांस बुकिंग से ही 32 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और इस आंकड़े से फिल्म ने शाहरुख खान की 'पठान' की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
'जवान' में डबल रोल निभाएंगे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
शाहरुख खान फिल्म 'जवान' में जबरदस्त एक्शन के साथ- साथ डबल रोल में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्टर 7 अलग- अलग लुक्स में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। फिल्म में जहां एक्ट्रेस ननयतारा लीड रोल में हैं तो वहीं विजय सेतुपति विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आएंगी। 'जवान' में सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।