Jayeshbhai Jordaar Box Office Day 3: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) 13 मई के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को देखने का दर्शकों के बीच बड़ा क्रेज थे। लेकिन सिनेमाघरों में दर्शकों की बड़ी भीड़ देखने को नहीं मिली। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म के तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। इन तीन दिनों के अंदर फिल्म केवल 12 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर पाई है। Also Read - Samrat Prithviraj समेत इन 3 फिल्मों ने किया Yash Raj Films को कंगाल, शमशेरा-टाइगर 3 पर टिकी आस !!
रणवीर सिंह स्टारर ने 3 दिनों में कमाए 12 करोड़
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'जयेशभाई जोरदार' के तीसरे दिन के आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किए है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म 4 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाई थी। फिल्म में रविवार के दिन 4.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। वीकेंड पर फिल्म कुल 12 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में फिल्म 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा ही पार कर पाएगी। Also Read - 1 हफ्ते में फुस्स हुईं कंगना रनौत की Dhaakad, रिलीज के बाद इन फिल्मों के भी शोज होने लगे थे कैंसिल !!
'केजीएफ 2' से मिल रही है कड़ी टक्कर
यश और संजय दत्त की फिल्म 'केजीएफ 2' 14 अप्रैल के दिन रिलीज हुई थी। ये फिल्म अभी भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। माना जाए तो रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' को यश की 'केजीएफ 2' से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म ने रविवार के दिन भी 2.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार एक कॉमेडी बेस्ड सोशल ड्रामा फिल्म है। हालांकि कई लोगों का मानना है कि फिल्म में रणवीर की एक्टिंग को जबरदस्त है लेकिन स्क्रिप्ट काफी कमजोर है। वैसे आपने यह फिल्म देख ली है, तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि ये आपको कैसी लगी? Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 ने रिलीज होते ही चटाई 'बच्चन पांडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को धूल, सबसे बुरा है रणवीर सिंह का हाल !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।