लंबे वक्त बाद बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म लेकर सिल्वर स्क्रीन पहुंचे हैं। कबीर सिंह स्टार शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्म को लेकर खासा बज है। ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म जर्सी की हिंदी रीमेक इस फिल्म को भी निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने ही डायरेक्ट किया है। जिसकी वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर स्टारर निर्देशक गौतम तिन्ननुरी की फिल्म जर्सी को शुरुआती स्तर पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। सामने आए सोशल मीडिया कमेंट्स और क्रिटिक्स के रिव्यूज से पता लगता है कि शाहिद कपूर स्टारर इमोशनल ड्रामा फिल्म लोगों को पसंद आई है। इस सबके बीच ही इस फिल्म के पहले दिन के कारोबार को लेकर कयासबाजी का दौर शुरू हो चुका है।
पहले दिन आखिर कितने करोड़ कमाएगी शाहिद कपूर की जर्सी?
आम लोगों से लेकर ट्रेड एक्सपर्ट्स भी यहीं गणित बिठाने में लगे हैं कि शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी आखिर पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाने वाली है। सामने आ रहे ताजा अनुमानों के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस से करीब 7 करोड़ रुपये की रेंज में कारोबार करेगी। ऑरमैक्स मीडिया रेटिंग एजेंसी की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन थियेटर्स से 6.8 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली है। जबकि कुछ ट्रेड पंडितों का मानना है कि फिल्म 7-8 करोड़ रुपये की रेंज में कारोबार करेगी। यहां देखें पोस्ट। Also Read - OTT release of the Weekend: आरआरआर से लेकर पंचायत 2 तक, नेटफ्लिक्स और जी5 समेट ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज
2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है शाहिद कपूर की जर्सी
बॉलीवुड फिल्म स्टार जर्सी की फिल्म देश भर में करीब 2400-2500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ये फिल्म पहले 14 अप्रैल के दिन ही रिलीज होने वाली थी। हालांकि मेकर्स ने रिलीज से ठीक चंद दिन पहले फिल्म की रिलीज 1 हफ्ते के लिए टाल दी। निर्माताओं ने ये फैसला कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 के लिए दर्शकों के बीच भारी क्रेज को देखते हुए लिया था। निर्माताओं का ये फैसला काफी सही साबित हुआ है। जिसकी वजह से केजीएफ 2 के तूफान के बाद अगले हफ्ते थियेटर्स पहुंची फिल्म जर्सी को अच्छे-खासे स्क्रीन्स भी मिल सके और फिल्म 1 हफ्ते का ठीकठाक रनिंग टाइम हासिल कर सकेगी। Also Read - शाहिद कपूर की Jersey अब नेटफ्लिक्स पर हो रही है रिलीज, जानें तारीख
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।