Jersey Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड के जाने माने स्टार शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जर्सी को लेकर चर्चा में बने हुए है। पहले शाहिद फिल्म की रिलीज डेट को लेकर परेशान थे, अब इसकी कमाई ने भी मेकर्स के साथ-साथ शाहिद को भी परेशान कर दिया है। फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर आई थी, तब इसे लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थी। लेकिन शाहिद की ये फिल्म कुछ खासा कमाल नहीं कर पा रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन पूरे हो गए है। अभी तक शाहिद की फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। तो चलिए देखते है फिल्म की कमाई के ताजा आंकजड़ें Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Record: फर्स्ट मंडे में बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों पर भारी पड़ी कार्तिक आर्यन की फिल्म, देखें आंकड़े
खत्म हुआ 'जर्सी' का जलवा
शाहिद कपूर और मृणाल की फिल्म जर्सी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करती हुई नजर नहीं आ रही है। फिल्म की दूसरे और तीसरे दिन की कमाई को छोड़ दे तो, 'जर्सी' किसी दिन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। अगर हम चौथे दिन यानी पहले सोमवार की कमाई की बात करें ते, शाहिद की 'जर्सी' महज 1.70 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। इसे मिलाकर कर फिल्म की अब तक की कुल कमाई 15.60 करोड़ रुपये ही हो पाई है। फिल्म की कमाई देखने के बाद मेकर्स काफी परेशान नजर आ रहे है। क्योंकि फैंस के साथ-साथ शाहिद को भी इस फिल्म से कमाई की काफी उम्मीद थी। Also Read - OTT release of the Weekend: आरआरआर से लेकर पंचायत 2 तक, नेटफ्लिक्स और जी5 समेट ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज
क्या 50 करोड़ कमा पाएगी फिल्म
जिस हिसाब से शाहिद कपूर की फिल्म कमाई कर रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है, ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी। तो वहीं इस से कुछ दिन पहले रिलीज हुई साउथ के सुपर स्टार यश की फिल्म केजीएफ2 रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म जर्सी की कमाई को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं। Also Read - शाहिद कपूर की Jersey अब नेटफ्लिक्स पर हो रही है रिलीज, जानें तारीख
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: April 26, 2022 3:15 PM IST