Vikram Box Office Entertainment News: कॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर निर्देशक लोकेश कनगराज की हालिया रिलीज फिल्म विक्रम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने तमिलनाडु, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचा दिया है। इस फिल्म ने देशभर के सिनेमाघरों से बंपर कमाई की है। हालांकि फिल्म हिंदी बेल्ट में खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। मगर बाकी राज्यों में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं, इस फिल्म के साथ सुपरस्टार कमल हासन ने लंबे वक्त बाद बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दर्शकों को दी है। Also Read - Top 5 South Gossips Today: सामंथा के एक्स पति का फिर धड़का दिल? नयनतारा-विग्नेश की हनीमून फोटोज वायरल
विक्रम ने तोड़ डाला बाहुबली 2 का ये रिकॉर्ड
दिलचस्प बात ये है कि कमल हासन स्टारर फिल्म विक्रम ने सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी स्टारर निर्देशक एसएस राजामौली की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है। कमल हासन की फिल्म विक्रम ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए बाहुबली 2 की कमाई को पीछे छोड़ दिया है। निर्देशक राजामौली की फिल्म ने जहां तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर जहां कुल 146 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। तो वहीं, निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम ने तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कुल कमाई का आंकड़ा हासिल कर लिया है। इतना ही नहीं, इसी के साथ ये फिल्म बाहुबली 2 को पछाड़ते हुए राज्य की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है। Also Read - Vikram OTT Release Date: थियेटर्स में तबाही के बाद अब ओटीटी पर हंगामा काटेगी कमल हासन की फिल्म, जानें कब होगी स्ट्रीम?
300 करोड़ी हो चुकी है विक्रम
सिर्फ यही नहीं, कमल हासन, विजय सेतुपति, फहाद फासिल और सूर्या स्टारर फिल्म विक्रम ने वर्ल्वडवाइड स्तर पर भी मोटी कमाई करते हुए 300 करोड़ रुपये की कुल कमाई का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ ये कमल हासन के फिल्मी करियर की पहली 300 करोड़ी फिल्म बन चुकी है। दिलचस्प बात ये है कि इसी के साथ निर्देशक लोकेश कनगराज इस फिल्म के तीसरे पार्ट की तैयारी में भी बिजी हो गए हैं। Also Read - Thalapathy 67: विक्रम निर्देशक की गैंगस्टर ड्रामा में थलापति विजय से भिड़ेगा बॉलीवुड स्टार? हिले उठेंगे सिनेमाघर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।