साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने रिलीज होते ही लोगों पर गजब का जादू चलाया। जिसका नतीजा के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ो पर साफ नजर आया है। इसके साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। फिलहाल 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन पूरे कर लिए हैं। बताते चलें कि यश की फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 1241.10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। यश अपनी फिल्म के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे होने को सेलिब्रेट कर रहे हैं। Also Read - रणबीर कपूर की Samshera देख KGF 2 को भूल जाएंगे फैंस, खतरे में आएगी यश की गद्दी?
'केजीएफ 2' का कलेक्शन
फिल्म 'केजीएफ 2' की कमाई की बात करें तो कर्नाटक में 189.50 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश-तेलांगाना में 139.50 करोड़ रुपये, तमिलनाडु में 115.50 करोड़ रुपये, केरल में 69.16 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, हिंदी डबिंग और बाकी इंडिया में 526.60 करोड़ रुपये के साथ ओवरसीज में 201.99 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह से यश की फिल्म 'केजीएफ 2' ने 50 दिन में कुल 1241.10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। Also Read - KGF 3 में Yash के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करेगी बॉलीवुड एक्ट्रेस, मेकर्स ने शुरू की तैयारी !!
'केजीएफ 2' दुनिया में तीसरी इंडियन फिल्म
बताते चलें कि यश की फिल्म 'केजीएफ 2' दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी इंडियन फिल्म बन गई है। केजीएफ 2 के ऊपर आमिर खान की फिल्म 'दंगल' (2024 करोड़ रुपये) और प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' (1810 करोड़ रुपये) हैं। Also Read - 300 करोड़ क्लब के बादशाह हैं Prabhas-Salman Khan, लिस्ट में पीछे रेंग रहे हैं बाकी सितारे
'केजीएफ 2' की स्टारकास्ट
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'केजीएफ 2' यश (रॉकी) ने लीड रोल किया है और संजय दत्त ने विलेन (अधीरा) का रोल किया है। वहीं, श्रीनिधि शेट्टी (रीना) यश की पत्नी के रोल में हैं। रवीना टंडन (रमिका सेन) प्रधानमंत्री की भूमिका में हैं। लोगों को फिल्म में रॉकी और अधीरा की फाइट खूब पसंद आई है। इसके साथ ही लोग रॉकी के डायलॉग की काफी तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।