साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जो तहलका मचाया है। उसे देखकर हरकोई हैरान है। ये फिल्म बड़ी बड़ी फिल्मों के साइड करते हुए आगे निकल रही है। केजीएफ 2 हिंदी को भी बहुत प्यार मिल रहा है। दर्शकों इसके आगे बॉलीवुड को नहीं देखना चाह रहे हैं। इस फिल्म ने बाकी फिल्मों की नाक में दम कर दिया है। केजीएफ 2 हिंदी ने सिर्फ एक हफ्ते में 250 करोड़ रु का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म वीकडेज में भी अच्छी कमाई कर रही है। सातवें दिन फिल्म ने 16.35 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि कुल कमाई की बात करें तो अब तक फिल्म ने 255.05 करोड़ रुपये कमा लिए है।
इन फिल्मों को पछाड़ा
केजीएफ 2 हिंदी ने बाहुबली 2 और दंगल जैसी फिल्मों को 250 करोड़ कमाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 'टाइगर जिंदा है', 'संजू' और 'दंगल' ने 10 दिन में 250 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि 'बाहुबली 2' 9 दिन में ये आंकड़ा पार किया था। अब केजीएफ ने 7 दिन में ही ये कारनामा कर दिखाया है। Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक हुआ इतना कलेक्शन
वैसे तो इस फिल्म की आंधी में सबकुछ उड़ जा रहा है लेकिन फिर भी देखना होगा कि शाहिद कपूर की जर्सी इसके आगे टिकती है या वो भी बाकी फिल्मों की तरह साइड हो जाती है।
14 अप्रैल को जब केजीएफ 2 रिलीज हुई तो उस वक्त थियेटर्स में 'द कश्मीर फाइल्स' और 'आरआरआर' जैसी फिल्में सिनेमाघरों में राज कर रही थीं लेकिन केजीएफ 2 हिंदी ने आते ही इन्हें धो डाला था। पहले ही दिन फिल्म की कमाई 53.95 करोड़ रुपये थी। तभी पता चल गया था कि ये फिल्म काफी आगे तक जाने वाली है। दर्शकों के साथ साथ फिल्म क्रिटिक्स से भी फिल्म को प्यार मिला है। क्या आपने केजीएफ 2 देख ली है? Also Read - थियेटर्स में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेरने आ रही है रॉकी भाई की 'केजीएफ 2'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।