KGF 2 Hindi Box office Collection Day 3: कन्नड़ के लोकप्रिय अभिनेता यश (Yash) और बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तबाही मचा दी है। इस फिल्म का जादू दर्शकों के सिर बोल रहा है। 'केजीएफ 2' ने पहले दिन ही हिंदी बॉक्स ऑफिस सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर अपना डंका बजा दिया है। दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की ओर से 'केजीएफ 2' को लगातार तारीफें मिल रही हैं। ऐसे में अब फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। आने वाले 2 दिनों में फिल्म 200 करोड़ क्लब में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर शामिल हो जाएगी। Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' को नहीं रोक पाई जयेशभाई जोरदार, यश की फिल्म ने पार किया 1200 करोड़ का आंकड़ा
'केजीएफ 2' ने तीसरे दिन की उम्मीद से बढ़कर कमाई
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'केजीएफ 2' के तीसरे दिन के आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल पर जारी कर दिए हैं। बात करें फिल्म की पहले दिन की कमाई की तो इसने ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म ने 46.79 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया। वहीं अब तीसरे दिन फिल्म ने 42.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म तीन दिनों में 143.64 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म दो दिनों के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी। ऐसे में अब दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म सोमवार के दिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल होकर इतिहास रच देगी। Also Read - KGF 2: अब घर बैठे भी Amazon Prime पर देख पाएंगे यश की फिल्म, बस चुकानी होगी इतनी कीमत
फिल्म की कहानी ने किया दर्शकों को प्रभावित
यश और संजय दत्त की 'केजीएफ 2' में ऑनस्क्रीन भिडंत को दर्शकों ने काफी एन्जॉय किया है। फैंस की जुबान पर एक ही नाम चढ़ा हुआ है और है रॉकी भाई। फिल्म में रवीना टंडन के किरदार की भी जमकर तारीफ हुई है। वहीं श्रीनिधि शेट्टी और यश की जोड़ी भी बड़े परदे पर अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रही है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 300 करोड़ की कमाई कर ली है। Also Read - KGF 2 Hindi Box Office Collection Day 32: यश की फिल्म अब भी कर रही है ताबड़तोड़ कमाई, 32वें दिन कमाए इतने करोड़
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।