KGF 2 Hindi Box Office Day 4: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) 14 अप्रैल के दिन रिलीज हुई थी। जिस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तभी से दर्शक इसे देखने के लिए बेताब थे। फिल्म ने पहले दिन 53 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके यह साबित कर दिया कि दर्शकों के अंदर फिल्म को देखने का कितना क्रेज था। ये फिल्म ना केवल हिंदी ऑडियंस के बीच बल्कि तमिल, तेलुगु समेत सभी भाषाओं में पसंद की जा रही है। ऐसे में अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई के नंबर भी सामने आ गए हैं और ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से केवल एक कदम दूर है। फिल्म इन चार दिनों में 193 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। Also Read - यश से लेकर महेश बाबू तक...जानिए क्या काम करती हैं इन साउथ स्टार्स की वाइफ
200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से एक कदम दूर है 'केजीएफ 2'
मशहूर ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने यश और संजय दत्त स्टारर 'केजीएफ 2' के चौथे दिन के आंकड़े अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं। फिल्म ने पहले 53.95 करोड़ कमाए थे, दूसरे दिन 46.79 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 42.90 करोड़ और अब चौथे दिन यानि रविवार को फिल्म 50.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही है। 'केजीएफ 2' ने चार दिनों के अंदर 193.99 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से केवल एक कदम दूर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार के दिन के आंकड़े सामने आने के बाद फिल्म 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी होगी। Also Read - Top 5 South Gossips Today: सालार के सेट से प्रभास का लुक लीक,कमल हासन ने विक्रम पर दिया पहला रिएक्शन
बॉलीवुड फिल्मों को 'केजीएफ 2' ने चटाई धूल
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'केजीएफ 2' में यश और संजय दत्त के अलावा रवीना टंडन, प्रकाश और श्रीनिधि शेट्टी जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में मौजूद हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक 'केजीएफ 2' ने बॉलीवुड की कई फिल्मों के रिकार्ड्स को तोड़ दिया है। इतना ही नहीं साल 2022 में रिलीज होने वाली ये तीसरी ऐसी फिल्म जो लगातार शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म से पहले द कश्मीर फाइल्स और आरआर ही ऐसी दो फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। Also Read - साउथ की ये फिल्में तोड़ सकती है यश की केजीएफ 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।