बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अगले हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म '2.0' के जरिए दर्शकों के सामने होंगे। जब से फिल्म '2.0' की घोषणा हुई हैं तब से ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म '2.0' अभी रिलीज भी नहीं हुई हैं लेकिन इससे पहले एक के बाद एक नए-नए कीर्तिमान रचते हुए दिख रही है। इसी कड़ी में अब एक कीर्तिमान जुड़ गया हैं। जी हां, दर्शकों को ये जानकर हैरानी होगी की फिल्म '2.0' ने रिलीज होने से पहले ही 490 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली हैं। Also Read - Entertainment News Of The Day: आलिया ने 'जुग जुग जियो' का किया रिव्यू, रणबीर की 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज
रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' ने रिलीज से पहले ही 'बाहुबली' को इस मामले में किया ढेर, जानकर उड़ जाएंगे होश Also Read - अक्षय कुमार ने सामंथा रुथ प्रभु से मिलाया 100 करोड़ी मूवी के लिए हाथ!!
मिली जानकारियों के मुताबिक, फिल्म '2.0' अब तक की सबसे ज्यादा बजेट वाली और महंगी भारतीय फिल्म है। पहले खबर थी की इस फिल्म की लागत में 400 से 500 करोड़ खर्च हुए है। लेकिन जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज इवेंट था तब फिल्म के हीरो सुपरस्टार रजनीकांत ने इस फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा की फिल्म का कुल बजट 550 से 600 करोड़ हैं। लेकिन अक्षय कुमार और रजनीकांत के फैन्स को यह बताना जरुरी है की फिल्म ने अपनी लागत की आधी से ज्यादा कमाई रिलीज के पहले ही वसूल कर ली हैं।
फिल्म '2.0' की प्री बुकिंग पिछले कुछ दिनों पहले ही शुरु कर दी गई हैं। तमिल वर्जन के लिए अब तक 120 करोड़ की बुकिंग होने की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया के जरिए खुद एनालिस्ट रमेशा बाला ने इसकी जानकारी दर्शकों को दी थी। प्री बुकिंग ही नहीं बल्कि फिल्म ने अपनी डिजीटल और अन्य राइट्स से भी बड़ी रकम अपने नाम कर ली हैं। पिछले दोनों आई खबर के अनुसार, फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स से फिल्म को 370 करोड़ का कलेक्शन हुआ हैं। Also Read - Hera Pheri 3 में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अक्षय कुमार, निर्माता ने लगाई पक्की मुहर
2.0: डायरेक्टर शंकर के करियर की सबसे छोटी फिल्म है रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर 2.0, वीएफएक्स वर्क है वजह
बात दें, डिजिटल राइट्स के सभी वर्जन यानी हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में ये फिल्म 60 करोड़ रुपए में बिकी हैं। तो वहीँ लाइका प्रोडक्शन्स ने इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 120 करोड़ में बेचे है। और तो और फिल्म के प्रोड्यूर्स ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, नॉर्दन बेल्ट और केरल में डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स को भी करोड़ में बेचे हैं। लेकिन अभी एक फिल्म '2.0' के प्रोड्यूर्स ने तमिलनाडु और ओवरसीज क्षेत्रों के राइट्स अपने पास रखे है।
डिजिटल राइट्स: (सभी वर्जन) 60 करोड़ रुपए
सेटलाइट राइट्स: (सभी वर्जन) 120 करोड़ रुपए
नॉर्थ बेल्ट राइट्स: 80 करोड़ रुपए
आंध्र प्रदेश/तेलंगाना राइट्स: 70 करोड़ रुपए
कर्नाटक राइट्स: 25 करोड़ रुपए
केरल राइट्स: 15 करोड़ रुपए
प्री बुकिंग (तमिल): 120 करोड़ रुपए
कुल कमाई: 490 करोड़ रुपए
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।