Major Box Office Advance Booking Report: महेश बाबू की लाख कोशिशों के बाद भी फीकी रहेगी अदीवी सेष की 'मेजर' की शुरुआत

Major Box Office Advance Booking: 'मेजर' की एडवांस बुकिंग को देखकर कहा जा सकता है कि महेश बाबू और अदीवी सेष की लाख कोशिशों के बाद भी फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही। साथ ही यह 'विक्रम' और 'सम्राट पृथ्वीराज' को टक्कर नहीं दे पाएगी।