Nikamma Box Office Day 1: एक्टर अभिमन्यु दासानी की बॉलीवुड फिल्म 'निकम्मा' बीते शुक्रवार यानी 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन ने निराश किया है। फिल्म की पहले दिन की कमाई 1 करोड़ भी नहीं पहुंची है। इस तरह से साबित हो गया कि लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई है। फिल्म में अभिमन्यु दासानी के साथ शर्ली सेतिया और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी हैं। गौरतलब है कि साल 2022 की ये सातवीं फिल्म है जिसने 1 करोड़ रुपये से कम का बिजनेस किया है। Also Read - Nikamma Trailer: साउथ फिल्मों की डिट्टो कॉपी है अभिमन्यु दसानी की फिल्म निकम्मा का ट्रेलर, देखें वीडियो
'निकम्मा' की पहले दिन की कमाई ने किया निराश
अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया की फिल्म 'निकम्मा' 1250 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। इसके बावजूद फिल्म ने 1 करोड़ रुपये का भी कारोबार नहीं कर पाई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म 'निकम्मा' ने पहले दिन सिर्फ 51 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट और प्रचार मिलाकर 20 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस तरह से माना जा रहा था कि फिल्म पहले दिन अपनी लागत का करीब 10 फीसदी तो कमाएगी। Also Read - शिल्पा शेट्टी की 'निकम्मा' की रिलीज डेट आउट, आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' से होगी भिड़त
अभिमन्यु दासानी की दूसरी फिल्म
सब्बीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'निकम्मा' से शिल्पा शेट्टी ने एक बार फिर कमबैक किया है। लेकिन इस फिल्म ने लोगों को निराश किया है। वहीं, अभिमन्यु दासानी के करियर की ये दूसरी फिल्म जिसने अच्छा कारोबार नहीं किया है तो उनके लिए अच्छी बात नहीं है। बताते चलें कि अभिमन्यु दासानी ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' में काम किया था। उनकी पहली फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी। अभिमन्यु दासानी बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे हैं। Also Read - Bigg Boss 13: सलमान खान के शो पर फिल्म 'Nikamma' का प्रमोशन करते नजर आएंगे Shilpa Shetty और Abhimanyu Dassani
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।