Adipurush VS Ram Setu Box Office Clash: 'बाहुबली' सीरीज से देशभर में मशहूर हुए कलाकार प्रभास (Prabhas) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट में आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के लिए बदलाव कर दिया है। आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को 11 अगस्त के दिन रिलीज करेंगे, जिसके लिए उन्होंने 'आदिपुरुष' के मेकर्स से गुजारिश की थी कि वो अपनी फिल्म को आगे बढ़ा लें। 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने आमिर खान की गुजारिश पर बड़ा कदम उठाया है और अपनी फिल्म को 11 अगस्त के दिन रिलीज नहीं करने का फैसला किया है। Also Read - Top 5 South Gossips Today: प्रभास की फीस से परेशान मेकर्स, पुष्पा 2 में नहीं होगी श्रीवल्ली की मौत
'आदिपुरुष' के आगे बढ़ते ही ट्रेड पंडितों और प्रभास के फैंस में खलबली मच गई है। सभी जानना चाहते हैं कि प्रभास और सैफ अली खान की यह मेगा बजट मूवी कब रिलीज होगी? इंडस्ट्री में फैल रही सुगबुगाहट की मानें तो प्रभास और सैफ अली खान की 'आदिपुरुष' 11 अगस्त 2022 की जगह दिवाली 2022 के मौके पर रिलीज हो सकती है। दिवाली का त्योहार भगवान राम के लिए समर्पित है, ऐसे में 'आदिपुरुष' के मेकर्स अपनी फिल्म को 24 अक्टूबर के मौके पर रिलीज कर सकते हैं। Also Read - Adipurush: प्रभास ने रातों-रात फीस बढ़ाकर दिया निर्माताओं को बड़ा झटका, डगमगाया फिल्म का बजट
दिवाली पर आदिपुरुष और राम सेतु में होगा क्लैश
अगर 'आदिपुरुष' के मेकर्स अपनी फिल्म को दिवाली 2022 के मौके पर रिलीज करते हैं तो इसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार की 'रामसेतु' से होगी। अक्षय कुमार ने कुछ वक्त पहले ही ऐलान किया है कि वो अपनी 'रामसेतु' को दिवाली के मौके पर रिलीज करेंगे। 'आदिपुरुष' की तरह ही 'रामसेतु' भी भगवान राम के आसपास घूमती दिखाई देगी। फिल्म 'रामसेतु' में अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ भगवान राम द्वारा बनाए गए रामसेतु की खोज करते दिखेंगे। अक्षय कुमार के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं, ऐसे में देखना होगा कि 'आदिपुरुष' के मेकर्स दिवाली के मौके पर उनसे भिड़ने का जोखिम उठाएंगे या नहीं? Also Read - Adipurush: प्रभास ने फिर घटाया कई किलो वजन, लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस बोले, 'किंग ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।