भारतीय सिनेमा इस समय हर दिन किसी न किसी खबर की वजह से चर्चा में रहता है। अब देखिए जहां बॉलीवुड इस समय साल 2017 का पहला क्लैश देखने के लिए तैयार है, जिस कारण दर्शकों में उत्साह का माहौल है, वहीं साउथ में सूर्या की ‘सिंघम-3’ आगे बढ़ने से दर्शकों में निराशा का माहौल है। लेकिन सूर्या की फिल्म ‘सिंघम-3’ के आगे बढ़ने से कल रिलीज होने वाली ‘रईस’ और ‘काबिल’ को काफी फायदा हो सकता है। फिल्म पत्रकार श्रीधर पिल्लई के अनुसार, ‘सिंघम 3 की आगे बढ़ने से काबिल और रईस में बंटेंगी स्क्रीन्स।’ [इसे भी पढ़ें- ‘काबिल’ सेलेब्स मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार से लेकर आशुतोष गोवारिकर, हर किसी के मन को भायी ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ !!] Also Read - इन सितारों के सिर फूटा था फिल्मों के फ्लॉप होने का ठीकरा, मेकर्स ने भी तरेर ली थी आंखें !!
इन दोनों फिल्मों के टकराव की खबरें जब मीडिया में आईं थीं तब यह अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि कुल मिलाकर इन फिल्मों को नुकसान ही होने जा रहा है। यहां तक कि फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन ने यह तक कह दिया था कि जहां आमिर और सलमान की फिल्में अकेले-अकेले 300 करोड़ का बिजनेस करती हैं वहीं यह दोनों फिल्में कुल मिलाकर 300 करोड़ का बिजनेस करेंगी लेकिन अब इन दोनों ही फिल्मों को साउथ में ज्यादा स्क्रीन्स मिलने से यह नुकसान कम हो जाने की उम्मीद है। [इसे भी पढ़ें- आखिरकार शुरु हो ही गई ‘रईस-काबिल’ की बॉक्स ऑफिस जंग, दोनों फिल्मों की टिकिट बुकिंग हुई शुरु !!] Also Read - शाहरुख खान की लाडली ने टाइट ड्रेस में मारी एंट्री, सुहाना के कर्वी फिगर ने फैंस के छुड़ाए पसीने
वैसे फिल्म पत्रकार श्रीधर पिल्लई ने फर्स्टपोस्ट में लिखे अपने एक आर्टिकल में इस बात की उम्मीद जताई है कि 'सिंघम-3' के आगे बढ़ने से शाहरुख खान को जितना फायदा मिल सकता है, उतना शायद ऋतिक रोशन को न मिल पाये। इसकी वजह के बारे में श्रीधर ने लिखते हुए बताया है क्योंकि शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' साउथ में काफी हिट रही थी, जिस कारण लोग शाहरुख की फिल्म को देखना ज्यादा पसंद कर सकते हैं। अब ऐसा होगा या नहीं वो तो कल ही पता चलेगा, जब दोनों फिल्में आमने-सामने होंगी।
[इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने ऋतिक रोशन की काबीलियत को किया सलाम !!] Also Read - 'रक्षाबंधन' से पहले इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई गई भाई-बहन की भावुक कहानी
वैसे अभी ऋतिक रोशन की 'काबिल' का सेलेब्स मूवी रिव्यू आया है, जिसके मुताबिक लोगों को ऋतिक की यह फिल्म काफी पसंद आ सकती है। बॉलीवुड से अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, आशुतोष गोवारिकर जैसे लोगों ने ट्वीट करके ऋतिक की फिल्म की तारीफ की है। वैसे आप कल किस फिल्म को देखने जा रहे हैं, हमें कमेंट करके जरुर बतायें।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।