RRR First Monday Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी इस साउथ सुपरस्टार्स की फिल्म आरआरआर (RRR) पूरे देश में तहलका मचा रही है। साउथ ही नहीं, नॉर्थ इंडिया के दर्शकों को भी फिल्म आरआरआर थियेटर तक खींचने में सफल रही है। फिल्म ने महज 3 दिन के अंदर की वर्ल्डवाइड स्तर पर 500 करोड़ रुपये की बड़ी रकम जुटाकर ये साफ कर दिया है कि फिल्म दमदार हो तो दर्शक थियेटर तक आने का मौका नहीं छोड़ते। अब फिल्म की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Record: फर्स्ट मंडे में बॉलीवुड की इन 6 फिल्मों पर भारी पड़ी कार्तिक आर्यन की फिल्म, देखें आंकड़े
आरआरआर ने आसानी से पार किया फर्स्ट मंडे का क्रूशियल टेस्ट
सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने चौथे दिन भी जबरदस्त कमाई करते हुए अपने खाते में बड़ी रकम जोड़ी है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक राजामौली की फिल्म आरआरआर ने अकेले हिंदी बेल्ट से चौथे दिन मोटी रकम वसूलते हुए पूरे 17 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के कारोबार में शुक्रवार की तुलना में सोमवार को करीब 30 फीसदी की गिरावट देखी गई है। बावजूद इसके ये आंकड़ा काफी शानदार है। यहां देखें फिल्म के कारोबार का ताजा अपडेट। Also Read - Bhool Bhulaiyaa 2 ने रिलीज होते ही चटाई 'बच्चन पांडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को धूल, सबसे बुरा है रणवीर सिंह का हाल !!
हाईएस्ट फर्स्ट मंडे ग्रोसर बनी है आरआरआर
इसी के साथ ये फिल्म रिलीज के बाद पहले सोमवार को ताबड़तोड़ कमाई दर्ज कर कोरोना काल की पहली हाईएस्ट फर्स्ट मंडे ग्रोसर फिल्म बनी है। सामने आई फिल्म के आधिकारिक आंकड़े वाकई शानदार है। इतना ही नहीं, अब फिल्म 100 करोड़ रुपये की बड़ी रकम सिर्फ हिंदी बेल्ट से जुटाने वाली है। ये रकम फिल्म अपने पांचवे दिन के कारोबार में हासिल कर लेने वाली है। जबकि तेलुगु राज्यों में ये फिल्म दूसरे दिन ही 100 करोड़ रुपये की बंपर कमाई हासिल कर चुकी थी। Also Read - Top 5 South Gossips Today: एनटीआर 31 का धांसू फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, आलिया भट्ट ने निकाली आरआरआर की भड़ास?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।