RRR Hindi Box Office Day 5: साउथ के स्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'आरआरआर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई की रफ्तार पकड़े हुई है। फिल्म न सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदीभाषी राज्यों में अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म ने हिंदी के आंकड़ो में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कारोबार कर लिया है। फिल्म 'आरआरआर' ने 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने के लिए सिर्फ पांच दिन का समय लिया है। Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक हुआ इतना कलेक्शन
फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार
फिल्म 'आरआरआर' 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके बाद फिल्म के कमाई के आंकड़ों ने लोगों को हैरान कर दिया क्योंकि ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड 223 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अगर फिल्म की हिंदी में कमाई की बात करें तो फिल्म ने मंगलवार को 15.02 करोड़ रुपय का बिजनेस किया है। इस तरह से फिल्म अब तक 107.59 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। Also Read - OTT release of the Weekend: आरआरआर से लेकर पंचायत 2 तक, नेटफ्लिक्स और जी5 समेट ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज
फिल्म की कमाई का आंकड़े (हिंदी)
(पहला दिन) शुक्रवार- 20.07 करोड़ रुपये
(दूसरा दिन) शनिवार- 24 करोड़ रुपये
(तीसरा दिन) रविवार- 31.50 करोड़ रुपये
(चौथा दिन) सोमवार- 17 करोड़ रुपये
(पांचवां दिन) मंगलवार- 15.02 करोड़ रुपये
कुल- 107.59 करोड़ रुपये Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' को नहीं रोक पाई जयेशभाई जोरदार, यश की फिल्म ने पार किया 1200 करोड़ का आंकड़ा
कई बार बदली रिलीज डेट
फिल्म 'आरआरआर' का डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया है। इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं। बता दें कि इस फिल्म की कई बार रिलीज डेट बदली गई और आखिरकार 25 मार्च को लोगों का इंतजार खत्म हुआ।
एसएस राजामौली की तीसरी फिल्म हिंदी में हुई 100 करोड़ी
बताते चलें कि 'आरआरआर' एसएस राजामौली की तीसरी फिल्म है जिसने हिंदी में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं, राम चरण और जूनियर एनटीआर की एक साथ पहली फिल्म है जिसने हिंदी में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। कोरोना महामारी के बाद 'आरआरआर' छठीं फिल्म बन गईं जिसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। इससे पहले फिल्म 'सूर्यवंशी', फिल्म '83', फिल्म 'पुष्पा', फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।