RRR Hindi Box Office Day 6: जूनियर एनटीआर और रामचरण की फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही धमाका मचाया हुआ है। फिल्म को एक हफ्ते पूरे होने वाले हैं और फिल्म धड़ल्ले से कमाई कर रही है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी खूब कमाल दिखाया है। हिंदी में भी इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आरआरआर का आंकड़ा 5 दिन में ही 100 करोड़ पार कर गया था। अब फिल्म ने छठे दिन बुधवार को 13 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 120.59 करोड़ रुपये हो गई है। इस फिल्म ने इस तरह अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को भी टक्कर दे थी है। सूर्यवंशी ने 6 दिन में 120.66 करोड़ रुपये कमाई थे। दोनों का मार्जिन काफी कम है। Also Read - Top 5 South Gossips Today: एनटीआर 31 का धांसू फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, आलिया भट्ट ने निकाली आरआरआर की भड़ास?
5 दिन में कमाए 600 करोड़ रुपये
आरआरआर की फिल्म की अगर पूरी कमाई देखी जाए तो फिल्म ने 5 दिन में ही 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। एसएस राजामौली की हर तरफ तारीफ हो रही है और लोग सिनेमाघरों की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। आरआरआर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज हुई है और ये एक पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट का कैमियो भी है।
Also Read - Jr NTR के जिगरी यार हैं ये टॉलीवुड स्टार्स, दोस्ती के आगे भूल जाते हैं प्रोफेशनल राइवलरी !!
राजामौली की तीसरी फिल्म हिंदी में हुई 100 करोड़ी
'आरआरआर' एसएस राजामौली की तीसरी फिल्म है जिसने हिंदी में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है। वहीं, राम चरण और जूनियर एनटीआर की एक साथ पहली फिल्म है जिसने हिंदी में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। कोरोना महामारी के बाद 'आरआरआर' हिंदी छठी फिल्म बन गई जिसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है। इससे पहले फिल्म 'सूर्यवंशी', फिल्म '83', फिल्म 'पुष्पा', फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' लिस्ट में शामिल हैं। Also Read - RRR Hindi: राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म Zee5 पर 20 मई नहीं इस दिन होगी रिलीज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।