Runway 34 Box Office Collection Day 3: अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'रनवे 34' ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही शुरुआत धीमे की थी लेकिन फिल्म के आंकड़े में लगातार सुधार हो रहा है। फिल्म ने तीन दिनों में यानी वीकेंड पर कुल 15.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म 'रनवे 34' ने रिलीज के बाद पहले रविवार को कमाई में 50 फीसदी की ग्रोथ की है। इस तरह से फिल्म वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला है। Also Read - 2022 के पहले 5 महीनों में धूल चाट गईं ये 10 फिल्में, बॉलीवुड निर्माताओं के लुटे करोड़ों रुपये
फिल्म 'रनवे 34' 29 अप्रैल को हुई थी रिलीज
फिल्म 'रनवे 34' बीते शुक्रवार यानी 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 3.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह से फिल्म ने अब तक कुल 15.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बताते चलें कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'हीरोपंती 2' से टक्कर हुई है। ये फिल्म भी 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। Also Read - Runway 34 Box Office Report: पहले वीकेंड में ही फुस्स साबित हुई अजय देवगन की ‘रनवे 34’, Top 20 FIRST WEEKEND OPENERS में भी नहीं मिली एंट्री
फिल्म 'रनवे 34' के बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ेः
दिन 1 (शुक्रवार) - 3.25 करोड़ रुपये
दिन 2 (शनिवार) - 4.75 करोड़ रुपये
दिन 3 (रविवार) - 7.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई - 15.50 करोड़ रुपये Also Read - टाइगर श्रॉफ की Heropanti 2 ने चटाई प्रभास की राधे श्याम को धूल, टॉप 10 ओपनर फिल्मों की लिस्ट में बमुश्किल हुई एंट्री
फिल्म 'रनवे 34' का अजय देवगन ने किया डायरेक्शन
फिल्म 'रनवे 34' में अजय देवगन (कैप्टन विक्रांत खन्ना), रकुल प्रीत सिंह (तान्या) और अमिताभ बच्चन (नारायण वेदांत) का रोल कर रहे हैं। फिल्म में इन तीनों के अलावा बोमन ईरानी और अंगिरा धर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। अजय देवगन ने फिल्म में एक्टिंग के साथ ही फिल्म 'रनवे 34' का डायेरक्शन भी किया है। इससे पहले अजय देवगन फिल्म 'यू मी और हम' और फिल्म 'शिवाय' का डायरेक्शन कर चुके हैं।
फिल्म 'रनवे 34' की कहानी
फिल्म 'रनवे 34' में दिखाया जाता है कैप्टन विक्रांत खन्ना और उनकी सहयोगी तान्या को एक खराब मौसम के चलते प्लेन की एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है। विक्रांत खन्ना और तान्या भले ही सबकी जिंदगी बचा लेते हैं लेकिन उन दोनों पर आरोप लगते हैं कि उन्होंने सैंकड़ों लोगों की जिंदगी खतरे में डाली। इंक्वायरी बैठती है और नारायण वेदांत इसकी जांच करते हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।