इस क्रिसमस पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) के साथ सिनेमाघरों पर धावा बोलने वाले है। उनकी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज है। खास बात ये है कि इस फिल्म को लेकर क्रेज उस वक्त से ही है जबसे इसका ऐलान हुआ था। इसकी बड़ी वजह सलमान खान का स्टारडम और दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का होना तो है ही, लेकिन इसके अलावा खास बात ये है कि इसे प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। प्रभुदेवा और सलमान खान की जोड़ी वाली फिल्म वॉन्टेड ने सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचा दिया था और ये जादू दोबारा दर्शक देखना चाहते हैं। Also Read - Tuesday Trivia: जब कंगना ने ठुकाराया था सलमान खान की फिल्म का ऑफर, आदित्य चोपड़ा ने खुले आम कहा, 'अब तुम खत्म' !!
इसे भी पढ़ें- Dabangg 3 प्रोड्यूसर अरबाज खान का खुलासा, 'दर्शकों को Salman Khan नहीं बल्कि ये कलाकार चौंकाएगा...' Also Read - मंसूर खान ने उतारा अक्षय कुमार का सारा नशा, बोले 'जो जीता वही सिकंदर के समय उन्हें एक्टिंग नहीं...'
खुद बॉलीवुड के ‘भाईजान’ भी इस बात को समझते हैं और इसके लिए मेगा एक्शन प्लान भी बना लिया है। फिल्म को पहली बार निर्माता-निर्देशक हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी में है। इसी को ध्यान में रखते हुए साउथ फिल्मों के दिग्गज कलाकार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) को इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट रखा गया है। वो इस फिल्म में खतरनाक विलेन के रोल में दिखने वाले है। किच्चा सुदीप कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार हैं और उनकी मौजूदगी से इस फिल्म को लेकर साउथ में भी बंपर क्रेज है। Also Read - 'इमली' के बाद गशमीर महाजनी ने Bigg Boss 16 को भी दिखाया ठेंगा, सोशल मीडिया पर कही ये बात!!
इसे भी पढ़ें- Dabangg 3 की शूटिंग के वक्त Kiccha Sudeep ने कर दिया Salman Khan को न, जानें क्या है मामला?
ऐसे में मेकर्स किच्चा सुदीप की लोकप्रियता को भी पूरी तरह भुनाने की तैयारी में है। इसीलिए इस फिल्म की मेगा रिलीज की तैयारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को देशभर में करीब 5400 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी है। ऐसे में ये अब तक की सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्म बन जाएगी। इससे पहले ये खिताब आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के नाम था। ये फिल्म देशभर में कुल 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। ऐसे में सलमान खान की फिल्म रिलीज के साथ ही आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ये रिकॉर्ड छीनकर अपने नाम करने वाली है।
बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।