Samrat Prithviraj Box Office Day 10: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की कमाई बीते रविवार को कुछ बड़ी है लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है। फिल्म ने अपनी कमाई के दसवें दिन 3.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं, तीन सप्ताह से अधिक समय से सिनेमाघरों में लगी कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2' ने फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से ज्यादा कमाई की है। इस तरह से अक्षय कुमार की एक और फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई है और बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। Also Read - केजीएफ 2 सहित इन फिल्मों ने पहले हफ्ते में की बंपर कमाई, देखें लिस्ट
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' की कमाई का आंकड़े
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बीती 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रविवार को 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अब तक कुल 62.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म के बीते वीकेंड के बिजनेस की बात करें तो शुक्रवार को 1.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.50 करोड़ रुपये और रविवार को 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, कार्तिक आर्यन और कियार आडवाणी स्टारर भूल भुलैया 2' ने बीते रविवार को 3.45 करोड रुपये की कमाई की है जो फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से ज्यादा है। Also Read - अक्षय कुमार की वजह से फ्लॉप हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’? डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने खोली जुबान
'सम्राट पृथ्वीराज' को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया डायरेक्ट
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने डेब्यू किया है। फिल्म में अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज और मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का रोल किया है। फिल्म की कहानी में पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी और साल 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को दिखाया गया है। फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर और ललित तिवारी भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। Also Read - Samrat Prithviraj समेत इन 3 फिल्मों ने किया Yash Raj Films को कंगाल, शमशेरा-टाइगर 3 पर टिकी आस !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।