Samrat Prithviraj Box Office Day 7: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के आंकड़े रोजाना घट रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इस बड़े बजट की फिल्म के मेकर्स कमाई को देखकर काफी परेशान होंगे। फिल्म ने गुरुवार को 2.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया 2' तीन सप्ताह के बाद भी अच्छी कमाई कर रही है। Also Read - केजीएफ 2 सहित इन फिल्मों ने पहले हफ्ते में की बंपर कमाई, देखें लिस्ट
'सम्राट पृथ्वीराज' की कमाई
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बीती 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले गुरुवार को 2.80 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने अब तक कुल 55.05 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की है। फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के साथ ही साउथ की दो फिल्में विक्रम और मेजर रिलीज हुई थी, इसका भी उसे नुकसान हुआ है। इसके साथ ही 'भूल भुलैया 2' के अच्छे प्रदर्शन ने भी फिल्म की कमाई को प्रभावित किया है। Also Read - अक्षय कुमार की वजह से फ्लॉप हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’? डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने खोली जुबान
मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने डेब्यू किया है। फिल्म में अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज और मानुषी छिल्लर ने संयोगिता का रोल किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त, आशुतोष राणा, मानव विज, साक्षी तंवर और ललित तिवारी भी अहम रोल में नजर आएंगे। Also Read - Samrat Prithviraj समेत इन 3 फिल्मों ने किया Yash Raj Films को कंगाल, शमशेरा-टाइगर 3 पर टिकी आस !!
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
बताते चलें कि अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'बच्चन पांडे' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अक्षय कुमार आने वाले समय में 'राम सेतु', 'गोरखा', 'मिशन सिंड्रेला', 'रक्षा बंधन', 'सेल्फी', 'ओह माय गॉड 2' और 'सोरारई पोटरु' के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। अब इन फिल्मों पर लोगों की नजर रहेगी कि ये बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।