Samrat Prithviraj Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की नई फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर, संजय दत्त, सोनू सूद और आशुतोष राणा जैसे मंझे हुए कलाकार दिखाई दे रहे हैं। फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को मिल रहे रिव्यूज की बात करें तो ज्यादातर लोगों ने इसे एक फैमिली पीरियड ड्रामा बताया है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। Also Read - केजीएफ 2 सहित इन फिल्मों ने पहले हफ्ते में की बंपर कमाई, देखें लिस्ट
'सम्राट पृथ्वीराज' के मॉर्निंग-शोज में 15% ऑक्यूपेंसी रेट
ट्रेड से सामने आ रही खबरों की मानें तो फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को सुबह वैसी शुरुआत नहीं मिल सकी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म ने मॉर्निंग-शोज में केवल 15% का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया था, जिस कारण ट्रेड एक्सपर्ट्स काफी परेशान थे। फिल्म की शुरुआत को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' मुश्किल से दहाई का आंकड़ा पार करेगी। Also Read - अक्षय कुमार की वजह से फ्लॉप हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’? डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने खोली जुबान
'सम्राट पृथ्वीराज' ओपनिंग डे पर कर सकती है 11 करोड़ रुपये की कमाई
ओरमैक्स मीडिया ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की एक्सपेक्टेड कमाई बताई है, जिसके अनुसार अक्षय कुमार की मूवी ओपनिंग-डे पर लगभग 11 करोड़ का कारोबार करेगी। फिल्म यह आंकड़ा तब पार करेगी, जब इसके रात के शोज को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिलेगा। अगर दर्शक शाम को फिल्म के टिकिट नहीं खरीदते हैं तो फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की कमाई कम रह सकती है। Also Read - Samrat Prithviraj समेत इन 3 फिल्मों ने किया Yash Raj Films को कंगाल, शमशेरा-टाइगर 3 पर टिकी आस !!
'सम्राट पृथ्वीराज' के लिए आईं मिलीजलुी प्रतिक्रिया
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' में पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी और साल 1191 और 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन के युद्ध को दिखाया गया है। वहीं, फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली हैं। फिल्म का बॉलीवुड लाइफ ने रिव्यू करते हुए 5 में से 2.5 स्टार दिए हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।