Sarkaru Vaari Paata USA box office collection Day 1: कोरोना वायरस महामारी के बाद साउथ फिल्म स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही हैं। 'ट्रिपल आर', 'केजीएफ 2' और 'पुष्पा' के बाद अब महेश बाबू की हालिया रिलीज मूवी 'सरकारू वारी पाटा' ने दमदार आंकड़े दर्ज कराना शुरू कर दिए हैं। फिल्म बीते दिन भारत में रिलीज हुई है और ऐसा सुनने में आ रहा है कि इसे दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के भारतीय बॉक्स ऑफिस आंकड़े थोड़ी देर में आएंगे लेकिन उससे पहले 'सरकारू वारी पाटा' के इंटरनेशनल नम्बर्स ने महेश बाबू के फैंस के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेर दी है। मीडिया में सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार महेश बाबू की 'सरकारू वारी पाटा' ने यूएसए में दमदार शुरु की है। फ्लाई-हाई सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बताया है कि महेश बाबू की 'सरकारू वारी पाटा' ने यूएसए में पहले दिन 1.2 मिलियन की कमाई की है। Also Read - KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक हुआ इतना कलेक्शन
देखें सरकारु वारी पाटा का ट्रेलर: VIDEO Also Read - Top 5 South Gossips Today: कीर्थि सुरेश ने करवाई लिप-जॉब? महेश बाबू की सरकारू वारी पाटा ने कूटे करोड़ों
2 सालों के बाद सिनेमाघरों में लौटे हैं महेश बाबू
साउथ स्टार महेश बाबू लगभग 2 सालों के बाद सिनेमाघरों में लौटे हैं। उन्होंने अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया था। इसके बाद भारत में कोरोना वायरस महामारी ने कदम रख दिया। कोरोना की वजह से महेश बाबू के फैंस का इंतजार थोड़ा और लम्बा हो गया लेकिन 'सरकारू वारी पाटा' ने फैंस को निराश नहीं किया है। महेश बाबू की फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस 'सरकारू वारी पाटा' देखकर खुश हो गए हैं।
महेश बाबू ने बॉलीवुड पर विवादित बयान देकर मचाया हंगामा कलाकार महेश बाबू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर विवादित बयान देकर हंगामा मचा दिया है। उन्होंने 'मेजर' के प्रमोशनल इवेंट कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती है। महेश बाबू के इस बयान से बॉलीवुड वालों को मिर्ची लग गई है और वो लगातार एक्टर को जवाब देने में लगे हुए हैं।
Also Read - महेश बाबू की फिल्म के लिए Keerthy Suresh ने करवाई लिप-जॉब? फैंस ने पकड़ी चोरी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।